Realme 12 Pro Series Launched 108MP कैमरा  120X  जूम  जैसे फीचर्स उड़ा देंगे होश!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme 12 Pro Series Launched:

भारतीय बाजार में हर महीने एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन लॉन्च किये जाते है, पर उनमे से एक दो स्मार्टफोन बेहद खाश होते है | जिसमे से एक Realme 12 Pro है | रियलमी ने आज के समय भारतीय बाजार में अपने दमदार स्मार्टफोन से तहलका मचा रखा है | कंपनी ने दो स्मार्टफोन Realme 12 Pro एवं Realme 12 Pro + लॉन्च किये है. ये दोनों ही स्मार्टफोन के एक से बढ़ कर एक फीचर्स के साथ मार्केट में बवाल मचा रहे है | जो शानदार कैमरा क्वालिटी और बेहतरीन डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुआ है | तो आज के इस आर्टिकल में इन दोनों स्मार्टफोन पर एक नज़र डालते है और देखते है कि ये क्यों है खास और हिडन फीचर्स |

Realme 12 Pro Series
Realme 12 Pro Series 

Realme 12 Pro Series Launch Date in India

भारत में सोमवार 29 जनवरी 2024,को Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ 5G को दिन में 12 बजे IST पर लॉन्च किया गया | रियलमी ने इस इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया और यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीम किया गया था |

Realme 12 Pro Series Feature and Specification

रियलमी ने दोनों ही स्मार्टफोन में जबदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च किया है | जिसमे पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरा जैसे शानदार फीचर्स दिए है,  तो चलिए जानते है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी अलग से नीचे लिस्ट में भी दी हुई है|

1. Realme 12 Pro Series Display:

एक बेहतरीन डिस्प्ले जिसमे आपको 6.7 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है | ,जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जिससे की आप मूवी , गेमिंग का एक्सप्रिएंस प्रो लेवल पर कर सकते है | जिसके साथ 2400x 1080 पिक्सेल का रेसोलुशन के साथ देखने मिलते है |

Realme 12 Pro Series
Realme 12 Pro Series

2 . Realme 12 Pro Series Design:

इन दोनों ही स्मार्टफोन का डिज़ाइन को प्रीमियम क्वालटी डिज़ाइन बनाया गया है | रियलमी 12 Pro+ 5G को लुक्जरी वॉच ओलिवीयर डिज़ाइन सोवो के साथ मिल कर किया है | जिसमे कैमरा आइलैंड को एक खाश टच देता है |

3 . Realme 12 Pro Series Camera:

आज के समय कैमरा से फोटो लेना और वीडियो बनना सबसे ज्यादा ट्रेंड है, और कैमरा लवर्स के लिए ये फोन बेहद खाश होने वाला है जिसमे रियलमी 12 Pro 5G और रियलमी 12 Pro+ 5G दोनों ही फोन में बेहतरीन कैमरा सेटअप पेश किया है | 12 Pro 5G में ट्रिप्पल रियर कैमरा सेटअप दिया है| जहा आपको 50MP का मेन कैमरा सेंसर, 8MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP माइक्रो लेंस मिलता है, तो वही 12 Pro+ 5G में 108MP का प्राइमरी लेंस,8MP का टेलीफोटो लेंस और 2MP का माइक्रो लेंस मिलता है | इन दोनों ही स्मार्टफोन में नाईट फोटोग्राफी के लिए बेस्ट कैमरा है |

Realme 12 Pro Specification List

CategoryInformation
Launch Date29th January 2024
Display6.78-inch Super AMOLED
ProcessorSnapdragon 6 Gen 1
RAM8GB
Storage128GB, 256GB inbuilt storage
Operating SystemRealme UI 5.0 based on Android 14
Battery5000mAh non-removable, Super 67w fast charging
CameraRear Triple Camera Setup:
– 50MP primary camera
– 32MP camera
– 8MP camera
Front Camera:
– 16MP sensor
DesignNavigator Beige, Submarine Blue
IP65 rating for dust and water protection
ConnectivityDual-SIM (Nano-SIM, Nano-SIM)
Wi-Fi, GPS, NFC, USB Type-C
Active 4G on both SIM cards
SensorsAccelerometer, Ambient Light Sensor, Compass/Magnetometer,
Gyroscope, Proximity Sensor, In-display fingerprint sensor
Price (as of 2nd Feb, 2024)Starting at Rs. 25,999 in India

4 . Realme 12 Pro Series Telescopic Lens:

रियलमी 12 PRO+ में 3X टेलीफोटो लेंस इस फोन की खासियत है | इसमें 120X सुपरज़ूम तक ये ज़ूम कर सकता है | इसकी मदद से आप दूर लिखी लाइन या किसी वस्तुओ को भी करीब से कैप्चर करने की क्षमता रखता है | लेकिन इसमें आप जब ज्यादा ज़ूम करते है तो फोटो की क्वालिटी काम हो जाती है जिसमे पिक्सेल्स अच्छे नहीं आते है |

तो वही रियलमी 12 Pro में टेलीफोटो लेंस नहीं मिलता है | इससे ये है की आप दूर की फोटोज नहीं ले सकते | इसमें आपको क्लोज़अप में कैप्चर करने के लिए डिजिटल ज़ूम का सहारा लेना होगा |

5. Realme 12 Pro Series Processor:

रियलमी 12 Pro 5G में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है| जब की रियलमी 12 Pro+ में Snapdragon 7S Gen 2 प्रोसेसर मिलता है | दोनों ही दमदार प्रोसेसर है और ये गेमिंग लवर्स के लिए तो जैसे वरदान है साथ ही वीडियो एडिटिंग को और ज्यादा स्मूथ कर देता है | दोनों ही फोन के फीचर नीचे लिस्ट में डिटेल्ड में दिए हुए है |

Realme 12 Pro Series
Realme 12 Pro Series

6. Realme 12 Pro Series Charging:

Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ दोनों ही स्मार्टफोन 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते है. जिसकी मदद से आप 30 मिनट में 65% तक की चार्जिंग कर लेंगे | और ये आपको अच्छा बैकअप भी देगी |

Realme 12 Pro+ Specification List

CategoryInformation
Launch Date29th January 2024
Display6.78-inch Super AMOLED
ProcessorOcta-core Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
RAM8GB, 12GB
Storage128GB, 256GB inbuilt storage
Operating SystemRealme UI 5.0 based on Android 14
Battery5000mAh , fast charging 67w
Proprietary fast charging support
CameraRear Triple Camera Setup:
– 108 MP primary camera lens
– 8MP camera Teliscopic lens
– 2MP camera macro lens
Front Camera:
– 32MP sensor
DesignAvailable Colors: Navigator Beige, Submarine Blue, Explorer Red
IP65 rating for dust and water protection
ConnectivityDual-SIM (Nano-SIM, Nano-SIM)
Wi-Fi, Type-C
Active 5G on both SIM cards
SensorsAccelerometer, Ambient Light Sensor, etc
Price (as of 6nd Feb, 2024)29,999

7. Realme 12 Pro Series Price in India:

Realme 12 Pro की शुरुआती कीमत 25,999 रूपये है,और Realme 12 Pro+ 5G की शुरुआती कीमत 29,999 रूपये है | इस प्राइस पॉइंट पर आपको और भी बेहतर कैमरा और बेस्ट परफॉर्मन्स ऑफर कर सकते है |

8. Realme 12 Pro Series Sale Date:

ये दोनों ही फोन 6 फरवरी 2024 से रियलमी की ऑफिसियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलभ्ध होंगे|

रियलमी 12 Pro और रियलमी 12 Pro+ दोनों ही बेहद शानदार स्मार्टफोन्स है, जिसमे जो भी हिडन फीचर्स है हमने आपको सबके बारे में इस आर्टिकल में बताने की पूरी कोशिश की है | वैसे ये दोनों ही फ़ोन वैल्यू फॉर मनी होने जा रहे है | अगर आप एक अच्छे स्मार्टफोन का इंतज़ार कर रहे थे तो ये रियलमी 12 Pro+ एक बढ़िया विकल्प हो सकता है |

हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल से आपको Realme 12 Pro  और Realme 12 Pro+ के शानदार हिडन फीचर्स और आकर्षक कीमत की जानकारी मिल गयी होगी | जिसकी सम्पूर्ण जानकारी अलग से नीचे लिस्ट में भी दी हुई है | तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी ऐसी जानकारी मिल सके |

More Read

OnePlus 12 Series के टॉप फीचर्स क्या-क्या जाने सारी डिटेल

2 thoughts on “Realme 12 Pro Series Launched 108MP कैमरा  120X  जूम  जैसे फीचर्स उड़ा देंगे होश!”

Leave a Comment