Royal Enfiled Himalayan 450: Royal Enfiled ने भारतीय बाजार में गोवा के मोटरवर्क्स इवेंट में हिमालयन 450 और 452 एवं Royal Enfiled Himalayan 650 के नए मॉडल बाजार में लांच किया है Royal Enfiled Himalayan 450 बाइक उतरी जिसमे Himalayan 450 में नई मोटरसाइकिल को सुपर मीडियर की तरह एलईडी हेड लाइट से लैस किया है. इसमें एडीवी वाला टॉल स्टांस बरकरार रखा गया है. फ्यूल टैंक को भी दुबारा नए तरहा से डिज़ाइन किया गया है और ये मौजूदा मॉडल से बड़ा दीखता है.Himalayan 450 को बिलकुल नए सिंगल सिलेन्डर Liquid – cooled 450cc इंजन के साथ मिलेंगी और इसका आउट पुट 40nm टॉर्क होने का कहा है.इसमें अपसाइड डाउन फॉक्स, वायर स्पॉक व्हील, स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिवटी, ब्लूटूथ कनेक्टिवटी और नेविगेशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर, मल्टीप्ल राइट मोटर्स के साथ काफी सारी खूबियां देखने मिले गई|
Royal Enfiled Himalayan 450 मोटरसाइकिल KTM 390 Adventure, BMW G310 GS, Yezdi Adventure जैसी बाइक के साथ कटे की टक्कर देगी।
Royal Enfiled: भारत में बाजार ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है जो की काफी समय से भारतीय लोहो के दिल में राज कर रही है और ये अपनी साउंड और पावर के लिए जनि जाती है | Royal Enfiled भारत में बाजार ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है जो की काफी समय से भारतीय लोहो के दिल में राज कर रही है और ये अपनी साउंड और पावर के लिए जनि जाती है | Royal Enfiled की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है और येअब कई सरे वेरिएंट में लॉन्च की जा रही है पर इसका पुराण क्लासिक मॉडल सबसे पसिन्दा और मॉडल रहा है जो की आज भी भारतीय सड़को पर अलग ही दिख जाता है | इनकी बाइक का साउंड के सभी दीवाने है |
Royal Enfiled Himalayan 450 इंजन
Contents
इसमें 8,000 rpm पर 39.hp की मैक्सिमम पावर और 5,500 rpm पर 40nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसमे की स्लीपर क्लच के साथ 6 speed गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है, जिसके चलते Royal Enfiled Himalayan 450 में दिए जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा एडवांस इंजन है.
Royal Enfiled Himalayan 450 डिज़ाइन
नयी Royal Enfiled Himalayan 450 ,और मोजूदा 411cc हिमालयन का एक नया एडवांस वर्जन है. लेकिन यहाँ ग्लोबल मर्केट में एक सामान परफॉर्मेंस देने में सक्षम नहीं है. नई Himalayan 450 में डिज़ाइन और परफॉर्मेंस दोनों ही अपडेट हुआ है. हलाकि इससे पूरी तरह से ढका गया था, और टेस्टिंग मॉडल को काले रंग के साथ देखा गया है.
Royal Enfiled Himalayan 450 फीचर्स
इस Himalayan 450 में 4 इंच की सर्कुलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट, गूगल मैप्स सपोर्ट,स्विचेबल रियर ABS, राइडिंग मोटर, स्पॉक व्हील जैसी खुबिया देखने मिलेगी। इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा और बड़ी विंडस्क्रीन उबरी हुई सामने की नोज साइड माउंटेड रैक, स्प्लिट – सीटे और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सम्लित है. इसमें आकर्षक ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है हलाकि ये देखना दिलचस्प होगा।
Royal Enfiled Himalayan 450 कलर ऑप्शन और वेरिएंट
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में तीन वेरिएंटस में पेश किया गया है, जिसमे बेस, पास और समिट वैरिएंट देखने मिलेंगे, जबकि मिड-स्पेक पास वैरिएंट स्लेट हिमालयन साल्ट और स्लेट पॉपी ब्लू रंगों में आता है और टॉप बेस क्रीम दो रंगो – हेनले ब्लैक और कामेट वाइट में उपलब्ध है.
Royal Enfiled Himalayan 450 कीमत
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की भारतीय बाज़ार में 2 लाख 69 हज़ार रूपये एक्स – शोरूम की कीमत पर लांच किया गया है जब से बाइक लांच हुई है हिमालयन 450 बेस वैरिएंट की कीमत 2.69 लाख रूपये और इस स्लेट मॉडल की कीमत 2.74 लाख रूपये है जब की समिट वैरिएंट की कीमत 2.79 लाख रूपये है और टॉप मॉडल की कीमत 2.89 लाख रूपये है.
हम आशा करते है की आपको इस आर्टिकल Royal Enfiled Himalayan 450 की अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी ऐसी जानकारी मिल सके |