CG Police Vacancy 2024: जारी हुई CG पुलिस भर्ती 5967 पदों पर, 10वी पास तुरंत करे Apply

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Police Vacancy 2024: छतीसगढ़ राज्य में नयी सरकार बनते ही सबसे पहले युवाओ को ध्यान में रखते हुए रुकी हुई. छतीसगढ़ पुलिस भर्ती को पुनः शुरू किया गया और पदों में बढ़ोतरी भी की गयी एवं इस बार फ़्रॉम भरने की तिथि भी लम्बी रखी गयी है. जिससे की कभी भी आप फ्रॉम भर सकते है कोई सर्वर डाउन की समस्या नहीं होगी।

छतीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल मेट्रिक स्तर की परीक्षा है. जो रिक्त पदों के लिए छतीसगढ़ पुलिस द्वारा कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाती है|

CG Police Vacancy 1 जनवरी से शुरू हो गयी है. छतीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हुआ है|  इस बार 5,967 पदों पर  Vacancy है. छतीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जा कर छतीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है, आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तय की गयी है आवेदन की फीस अनारक्षित पदों के लिए 200 रुपए एवं आरक्षित पदों के लिए 125 रुपए रखी गयी है| 

CG Police Vacancy 2024

CG Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए योग्यता

  • सबसे पहले कैंडिडेट का 10वी पास होना जरुरी है|
  • कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गयी है|
  • केवल छतीसगढ़ राज्य के उमीदवार आवेदन करने के लिए पात्र है|
  • वाहन चालक के लिए कैंडिडेट के पास वाहन चलाने का लाइसेंस होना अनिवार्य है.

CG Police कांस्टेबल भर्ती के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट फोटो 
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल id
  5. पासपोर्ट फोटो
  6. 10 वी मार्क शीट
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. निवास प्रमाण पत्र
  9. अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र

CG Police परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस

  • CG Police आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाये|
  • अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फ्रॉम पर क्लिक करे|
  • नया पेज खुलने के बाद रजिस्ट्रशन करे और फिर लॉगिन करे|
  • एप्लीकेशन फ्रॉम में अपनी डिटेल सेव करे और डॉक्युमेंट्स अपलोड करे|
  • अब अपने एप्लीकेशन फ्रॉम को सबमिट करने से पहले चेक करे|
  • नए पेज में चेक करने के बाद अगर सब सही है तो फीस का पेमेंट करे|
  • फीस सब्मिट होने के बाद एप्लीकेशन फ्रॉम कम्प्लीट हो जाएगा|

CG Police Vacancy 2024 परीक्षा Selection Process

  • फिजिकल टेस्ट , शारीरिक मानक परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन, ट्रेड टेस्ट (ड्राइवर/ट्रेड पदों के लिए)
  • लिखित परीक्षा
  • डाक्यूमेंट्स  वेरिफिक्शन
  • फिजिकल टेस्ट

CG Police कांस्टेबल Salary

Cg police कांस्टेबल के पदों पर 4थे आयोग के तहत 19,500 रूपये से 62,000 रूपये का वेतनमान होगा|

CG Police सिलेक्शन प्रोसेस में अंक

फिज़िकल टेस्ट: 100 अंक

लिखित टेस्ट: 100 अंक

एनसीसी: 10 अंक

CG Police परीक्षा लिए के शारीरिक योग्यता संबधी नियम (PST)

यह जानकारी शारीरिक अर्हता से संबंधित है और पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए निर्धारित मापदण्डों को दर्शाती है:

ऊंचाई:

पुरुष: 168 सेंमी          महिला: 158 सेंमी

सीना:

पुरुष: 81-86 सेंमी

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2024 पदों का विवरण

  District NameTotal Posts
Raipur559
Bhatapara98
Dhamtari108
Gariyaband186
Mahasumand92
PTS, Mana, Raipur20
Rail Raipur181
Police Academy, Chandkhuri22
MT Pool, Police Headquarters, Raipur48
Durg332
Balod128
Bemetara110
Rajnandgaon160
Kabirdham120
Ambagarh Chowki228
Kheragarh82
PTS Rajnandgaon20
Bilaspur168
Mungeli139
Raigarh124
Champa28
Sakti101
Korba177
Gaurela42
Bilaigarh116
Jashpur106
Sarjuga79
Koriya37
Balrampur259
Surajpur144
Bharatpur106
PTS Mainpat39
Bastar365
Kondagaon104
Kanker133
Dantewada73
Narayangarh477
Sukma139
Bijapur390
Total Posts5967
More Read

Leave a Comment