Ather Energy
Contents
Ather कंपनी भारतीय बाजार में नए साल की शुरुवात के साथ भारतीय बाजार में नई फॅमिली स्कूटर की पेशकश की जाएगी | यह इलेक्टिक स्कूटर भारतीय बाजार में ओला यस 1 प्रो और टीवीए, आईक्यूब बजाज चेतक हीरो इलेक्ट्रिक जैसी कंप्यूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर से टक्कर देने वाली है |
Ather energy को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता ने कहा की एक इलेक्टिक फॅमिली स्कूटर का समय आ गया है, और उन्होंने ये भी कहा की Ather 450 स्कूटर पर 10 साल बीतने के बाद अब हमे लगता है | ग्राहकों को और ज्यादा इलेक्टिक फॅमिली स्कूटर की जरुरत है. और अब हम Ather Energy फॅमिली स्कूटर 2024 में लांच करने वाले है. ये एनर्जी स्कूटर को फॅमिली को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो की कम्फर्टेबल और किफायती कीमत में लांच किया जाएगा |
Ather Family Scooter Features List
यहाँ Ather फॅमिली स्कूटर स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी और रीडिंग कनेक्टिविटी के साथ | Ather 450X के सामान ही एलसीडी के साथ इंस्ट्रूमेंट के साथ लांच किया जाना है | इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के सहारे कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट जानकारी, स्टेण्ड अलार्म ,लौ बैटरी अलार्म और डिजिटल स्पीडो मीटर और समय की जानकारी मिलेगी | Ather फॅमिली स्कूटर में और अनेक बेहतरीन फीचर मिलने की उम्मीद है और इस स्कूटर के सीट के अंदर 22 से 25 लीटर का स्टोरेज किया जाएगा |
Specificaton | Details |
Brand Name | Ather Energy |
Display | LCD Didplay |
Softwar | Ather Stack 5.0 |
Base | Bangalore |
Seat | Wide and Flat |
Design | Conventional, Family-oriented |
Power Play | 90km |
Floorboard | Flat |
Drive System | Belt drive (similar to Ather 450x, concenaled under shroud) |
Features | LED Light, Alloy Wheels, Front disc brake,touchscreen instrument console,Bluetooth,Navigation |
Targer Market | Potentially aimed at the bajaj chetak and TVS iQube |
Ather Family Scooter Software
इसमें Ather Stack 5.0 सॉफ्टवेयर सम्लित होगा | जो कंपनी का अब तक सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट है |
Ather Family Scooter Battery and Range
यहाँ Ather 450x को 2.9 किलोवाट बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है जो की लगभग 115 कीलोमीटर रेंज का दावा करती है | हाला की उम्मीद किया जा रहा है की कंपनी पहले काम कीमत में आने वाली रेंज वाले मॉडल को पेश करेगी और उसके बाद टॉप मॉडल को पेश करेगी भारतीय बाजार में की जाएगी | जो कि कम कीमत वाली इलेक्टिक स्कूटर खरीदना चाह रहे है |
Ather Family Scooter Launch Date in India
उम्मीद किया जा रहा है की कंपनी 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में पेश करेगी | इस की जानकारी Ather कंपनी के सीईओ तरुण मेहता ने अपने ट्वीटर प्रोफाइल पर बताया है |
Time for a family scooter…. and more!
After spending a decade perfecting the Ather 450, we now believe that there's demand for something more.
So many folks love @atherenergy as a brand but want a bigger, family-oriented scooter from us. That's why we're gearing up to launch…
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) November 22, 2023
Ather Family Scooter Price in India
ये Ather की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1.37 लाख रूपये एक्स शोरूम के साथ शुरू होने की उम्मीद है | इसमें में Ather 450x और Ather 450s शामिल है. Ather 450x की शुरूआती कीमत 1.37 लाख रुपए है और Ather 450s की शुरूआती कीमत 1.29 लाख रुपए है. Ather 450x इलेक्टिक स्कूटर 2.9 kwh और 3.7 kwh की मोटर पॉवर के साथ आता है, जिसमे की Fame 2 सब्सिडी के तहत शुरुआती 5000 रुपए की छूट दी जाती है |
हम आशा करते है की आपको इस आर्टिकल से Ather Family Scooter के बारे में सारि जानकारी मिल गई होगी | तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी ऐसी Ather Family Scooter जैसी जानकारी मिल सकें |