Bhu Aadhaar Card Apply Process: भू आधार कार्ड कैसे बनाए ? जमीन पर कोई नहीं कर सकेगा अब कब्ज़ा !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bhu Aadhaar Card Apply Process: भारत सरकार देश में होने वाली जमीन पर अवैध कब्ज़ा और नकली जमीन बेचने वाले गिरहों को सबक सीखने एवं  भारत सरकार अपने देश की जनता की ज़िंदगी भर की कमाई उनकी जमीन – जायजाद को सुरक्षित करने कई अथक प्रयास करती है, उसी में से नए बदलाव और वक्त के साथ अपडेट करते हुए  “Bhu Aadhaar Card” जैसी सुविधा लेकर आयी है | जिसके बन जाने के बाद अब कोई आपकी जमीन पर कब्ज़ा नहीं कर सकता है, नहीं कोई दूसरा आपकी जमीन को अपनी जमीन बता सकता है | जिससे जमीन के स्वामित्व की सुरक्षा एवं उस पर होने वाले अवैध कब्जे को भी रोक सकेगी | आइए जानते है आज के इस लेख में हम की ये भू आधार कार्ड क्या है कैसे बनाया जाएगा और इससे कैसे सुरक्षित रहेगी हमारी जमीन इसके लिए आप इस लेख को नीचे तक पूरा पढ़े और अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ भी सांझा करें |

भू आधार कार्ड क्या है ?

भारत सरकार भू आधार कार्ड जिसको सरकार द्वारा कृषि भूमि और शहरी भूमि के लिए जारी करने जा रही है, जिसकी मदद से जमीन के स्वामित्व की पहचान सुनिश्चित करने की एक आधुनिक तकनीक पर बनाया गया है | इस कार्ड के जरिए भूमि के स्वामित्व एवं भूमि की पहचान के लिए 14 अंको का ULPIN ( Unique Land Parcel Identification Number) बनाया जाएगा | इस ULPIN नंबर के साथ उस जगह का मानचित्र, सर्वे, मालिकाना और किसनों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा | जिससे की बाद में किसानों को कृषि लोन लेने में आसानी हो जाएगी और कृषि संबंधी दूसरी सुविधाएं भी जल्द से जल्द आसानी से मिल सकें |

Read More

भू आधार कार्ड आवश्यक क्यों है ?

अक्सर न्यूज़ में देखने को मिलता है की लोग जमीन तो खरीद लेते है पर वह रहते नहीं हैं | जिसकी वजह से उनकी जमीन पर दूसरे लोग अवैध कब्जा कर लिया जाता है | इसको लेकर कई मुकदमे चलते है जिसमे समय और न्यायालय का भी समय जाता है | ऐसी आने कब्जा हो जाने से भू स्वामी को उनका हक नहीं मिल पता है, इसलिए सरकार ने इसको बचाने और लोगों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए भू आधार कार्ड का होना अनिवार्य हो गया है | इस कार्ड की मदद से सरकार भूमि के स्वामी के जमीन की सुरक्षा करेगी | यदि कोई इसके लिए अवैध कब्जा करने की कोशिश करेगा, तो सरकार इस मामले में करवाई कर सकती है |

भू आधार कार्ड से महत्वपूर्ण जानकारी मिलेंगी

 भू आधार कार्ड बनने से आपको कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेगी जिससे भू  क्रेता और विक्रेता दोनों ही को लाभ मिलेंगे |

1.इस भू आधार कार्ड से आपकी जमीन की सटीक लोकेशन और नक़्शे की जगह बताएगा |

2. भू आधार कार्ड से भूमि के स्वामी की पहचान और अन्य जुड़े विवरण होते है, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी एक ही जगह उपलब्ध होगी |

3.  इस कार्ड से जमीन किस प्रकार की है जैसे कृषि भूमि है या शहरी भूमि की जानकारी मिलेगी |

4. भू आधार कार्ड से भूमि के प्राकृतिक जल स्ठर और रसायनिक तत्वों संबंधी विवरण जुड़े होंगे | 

भू आधार कार्ड बनाने के लाभ

भू आधार कार्ड बनने से कई लाभ मिलेंगे। जमीन मालिकों को अलग अलग आने वाली समस्याओ से बचाने में मदद करने वाला है | जिसके प्रमुख लाभ शामिल हैं |

1. भू आधार कार्ड बन जाने से कोई आपकी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं कर सकता | यदि कोई ऐसी गतिविधि करने की कोशिश करता है, तो सरकार इसमें हस्तक्षेप कर सकती है और आपको आपकी जमीन वापस दिलवाने में मदद करेगी |

2. भू आधार कार्ड की सहायता से भूमि स्वामी को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकता है | जैसे कृषक को कृषि लोन और वित्तीय सेवाएं |

3. भू आधार कार्ड से भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण होता है, इससे प्रशासन प्रदर्शिता आएगी और भूमि विवादों की सम्भावना बंद हो जाएगी |

4. यह कार्ड से संपत्ति का पंजीकरण सरल और सटीक हो जाएगा, भूमि से जुड़े विवादों का हल करने में अशनि और तेजी आएगी |

भू आधार कार्ड कहाँ और कैसे बनवाएं ?

भू आधार कार्ड बनवाने के लिए हमने कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा | नीचे दिए गए इन स्टेप्स को पढ़े –

1. भू आधार कार्ड बनाने के लिए अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत कार्यालय या पंचायत समिति से सम्पर्क करें |

2. आपको एक आवेदन पत्र भरना होगा, जिसमें भूमि से महत्वपुर्ण संपूर्ण डाक्यूमेंट्स और भूमि मालिक के डॉक्यूमेंट सलंगन करने होंगे |

3. आपको आवेदन पंचायत द्वारा आपकी भूमि की भौतिक जांच की जाएगी | ये जांच सुनोचित करेगी और आवेदन की जानकारी सही है या नहीं |

4. जांच रिपोर्ट आने के बाद, पंचायत द्वारा आपको भू आधार कार्ड जारी किया जाएगा |

भू आधार कार्ड भविष्य उपयोगी

भू आधार कार्ड योजना सरकार द्वारा भूमि के स्वामित्व की सुरक्षा को सुनिचित करता है ये सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है | जिसके माध्यम से भूमि पर होने वाले विवादों पर लगाम लग सकेगी | इस योजना से गरीबों की जमीन उनकी ही रहेगी | ये योजना केवल भूमि मालिकों को सुरक्षा प्रदान करती है | साथ ही सरकार की अन्य योजनाएं और सेवाओं का भी लाभ मिलता है |

  • महत्वपुर्ण सुचना –  आपकी जानकारी एवं आपको होने वाली धोखाधड़ी से बचाने के लिए बता दे अभी तक सरकार ने भू आधार कार्ड बनाने संभंधित किसी भी तरह की ऑफिसियल पोर्टल संचालित नहीं किया है। आपको बता दे की जैसे ही सरकार उनका कोई ऑफिसियल पोर्टल लॉन्च करेगी  आपको इस वेबसाइट के माध्यम से बता दिया जाएगा | इस वेबसाइट की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारा WhatsApp Group ज्वाइन या Notification Bell को ON कर सकते है |

Leave a Comment