GTA अभी तक का खेले जाने वाला सबसे बड़ा गेम है और हालही में GTA 6 का ट्रेलर तय समय से पहले हुआ रिलीज हो गया है जिसमे की आपको इस्सके ट्रेलर में देखने मिलेगा। सीरीज की पहली नायिका लुसिया का इंट्रोडक्शन दिया है,जो की ट्रेलर की सुरुवात में ही दिखया गया है की वह जेल में दिखाई देती है और उसके बाद वह अपने पटनेर के साथ डकैती करते हुए नज़र आती है। और गमेरस लोग इस का काफी समय से Grand Theft Auto 6 का इंतज़ार कर रहे थे. और इस ट्रेलर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (twitter) और यूट्यूब (Youtube) पर इसका ट्रेलर रिलीज़ किया है।
50 cent ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया शेयर किया है, जिसमे GTA Vice City का पोस्टर है, उन्होंने फैंस से कहा है की जल्द ही काफी साडी जानकारी भी शेयर करेंगे।
GTA 6 Release Date
GTA 6 की रिलीज़ डेट 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच में होने वाली है.
GTA 6 की में क्या होगा
GTA 6 में बोनी और क्लाइड से प्रेरित कहानी है जिसमे इन लोग दो बैंको को लुटते हुए दिखया जाएगा और दोनों लुटरो का नाम लुसिया और जेसन है, और लुसिया GTA गेम की 3D युग की पहली लड़की का पात्र है.
GTA 6 कितने GB का होगा
GTA 6 150 GB का होगा जिसमे कंप्यूटर सिस्टम का स्पेस 16GB की RAM और ग्राफिक्स कार्ड NVIDIA Geforce RTX 2070 तक होना चाहिए और प्रोसेस्सर CORE i7-8700K तक होना चाहिए।
GTA 6 गेम कीमत
इस GTA 6 गेम की कीमत $150 राखी गयी है.
GTA 6 Features & Facts
जैसे की हम रियल लाइफ में सोशल मीडिया एप को यूज़ करते है जैसे की व्हाट्सएप्प,फेसबुक, एक्स X या फिर इंस्टाग्राम तो इनके भी पैराडी वर्जन होने वाले है गेम के अंडर जैसे की व्हाट्सएप्प का नाम चेंज करके व्हाट्सएप कर दिया जाएगा और ऐसे ही स्नैपचैट और इंस्टाग्राम के भी इनके गेम के वर्जन आपको देखने मिलेंगे जहा पर आप लुसिया या फिर किसी भी फ्रेंड को कॉल न करके डायरेक्टली टेक्स्ट कर पाएंगे।
बाकि GTA गेम में देखा होगा की सीजी जिम जाकर बॉडी बना सकता है खाना खाने से वेट भी गेन कर सकता है यहाँ फीचर भी GTA 6 में है.
GTA 6 में बहुत्त सरे रैंडम इवेंट्स है और इस GTA 6 गेम में सब ही चीज़ो के साथ इंटरेक्ट कर पाओगे इसमेदेखा गया है की हम कोई सा भी सामान उढा सकते है. और GTA 6 में आप चीट कोड्स को एक्टिवटे करके अपने पॉकेट में बहुत सारे वैपन्स रख सकते है. और आप एक साथ में 4 वैपन्स को कैर्री कर पाओगे। GTA 6 में आप अपने लिए हाउस को बुय कर पाओगे। और साथ ही में आप गेम में बिजनेस को भी बाय कर पाओगे। GTA 6 गेम में 18 स्पोर्ट्स कार को लिया गया है.