Navodaya Vidyalaya Samiti NVS Recruitment: मानव अधिकार विकास मंत्रालय, भारत में सरकारी नौकरी के लिए नवोदय विधालय समिति NVS भर्ती 2024-25 पर अधिसूचना | 1377 इंजीनियर, अधिकारी कंप्यूटर ऑपेरटर, मल्टीटास्किंग स्टाफ और अन्य पदों पर आयी भर्ती | सभी पात्र और इक्छुक उम्मीदवार (30-04-2024) तक या उससे पहले इसमें आवेदन कर सकते हैं | नवोदय विद्यालय समिति भर्ती प्रवेश परीक्षा 2024, पदों में रिक्तियां, आयु सीमा, वेतनमान विवरण, परीक्षा तिथि, NVS भर्ती आवेदन शुल्क, भारत के NVS में सरकारी नौकरियां, शैक्षिक योग्यता, प्रवेश पत्र, परिणाम और विभिन्न पदों के बारे में विवरण/ जानकारी | अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विवरण में उल्लेख को देखें |
Navodaya Vidyalaya Samiti NVS Recruitment
NVS भर्ती 2024 के लिए नौकरी का स्थान – उम्मीदवार अपनी इच्छानुसार नौकरी और परीक्षा स्थान चुन सकते हैं |
रिक्तियों की संख्या – कुल रिक्त पदों की संख्या 1377 हैं.
रिक्तियों का नाम और पदों की संख्या – प्रति पद रिक्तियों का नाम और संख्या का उल्लेख विवरण नीचे देखें |
1. महिला स्टाफ नर्स – 121
2. सहायक अनुभाग अधिकारी – 05
3. कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी – 04
4. ऑडिट असिस्टेंट -12
5. कानूनी सहायक – 01
6. कंप्यूटर ऑपरेटर -02
7. आशुलिपिक – 23
8. कैटरिंग सुपरवाइजर -78
9. जूनियर सचिवालय सहायक (जेएनवी केडर) – 360
10. जूनियर सचिवालय सहायक – 21
11. लैब अटेडेंट – 161
12. इलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बर – 168
13. मेस हेल्पर – 442
14. मल्टीटास्किंग स्टाफ (एमटीएस) – 19
सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी के UPDATE के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिये यहां पर क्लिक करें
वेतन पे / ग्रेड वेदन – महिला नर्स स्टाफ पद के लिए देय 44,900 रूपये – 1,42,000 रूपये रहेगा, सहायक अनुभाग अधिकारी, जूनियर अनुवाद अधिकारी, ऑडिट सहायक, क़ानूनी सहायक पदों के लिए देय वेतन 35,400 – 1,12,400 रूपये वेतन होगा, जहां स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर कैटरिंग असिस्टेंट पदों के लिए वेतन 25,500 रूपये – 81,100 रूपये जूनियर सेक्रेटरिएर असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन – कम – प्लम्बर पदों के लिए देय वेतन 19,990 – 63,200 रूपये और मेस हेल्पर एवं मल्टीटास्किंग के लिए देय वेतन रहेगा | स्टाफ पदों के लिए देय वेतन 18,000 – 56,900 रूपये प्रति माह के हिसाहब से देय होगा | वेतन विवरण के बारें में अधिक जानकारी विस्तारपूर्वक विज्ञापन में दी गई हैं |
शैक्षणिक योग्यता – इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता का विवरण नीचे दिया गया है |
आयु सीमा – NVS भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष – 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए | पदवार आयु का विवरण के बारे में अधिक जानकारी के लिए विस्तृत विज्ञापन पर देखें |
महिला स्टाफ नर्स – {नर्सिंग में बी.एस.सी / तीन वर्ष का डिप्लोमा / सर्टिफिकेट और न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में 2-1/2 का अनुभव होना आवश्यक}
ऑडिट असिस्टेंट – {बी. कॉम में एकाउंट्स में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्य अनुभव}
सहायक अनुभव अधिकारी (समहू बी) – {प्रशानसनिक, एवं वित्तीय मामलों में न्यूनतम तीन वर्ष के अनुभव के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री}
कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी – {डिग्री स्तर पर वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी या अंग्रेजी के साथ अंग्रेजी या हिंदी में ग्रेजुएशन और हिंदी से अंग्रेजी और इसके विपरीत अनुवाद में डिप्लोमा / प्रमाण पत्र}
कानूनी सहायक – {कानून में ग्रेजुएशन की डिग्री क़ानूनी मामलों को सभांलने में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव होना}
कंप्यूटर सहायक – {बी.ए / बी.एससी / बी.ई/ बी.टेक इन आईटी/ कंप्यूटर साइंस}
स्टेनोग्राफर – 12वीं पास, अंग्रेजी में शॉर्टहैंड स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट और टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट |
जूनियर सेक्रेटेरिएर असिस्टेंट – 12वीं पास और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए |
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर – {इलेक्ट्रीशियन / वायरमैन में आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ 10वीं पास और विद्युत स्थापना, वायरिंग प्लंबिंग कार्य में दो वर्षो का अनुभव}
खानपान प्रयवेक्षक – {प्रतिनियुक्ति के आधार पर}
लैब अटेंडेंट – {साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास}
मल्टीटास्किंग स्टाफ (एमटीएस)/मेस हेल्पर – {10वीं पास} |
पदवार शैक्षेणिक योग्यता विवरण के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन देखें |
कार्य अनुभव – भर्ती में नए उम्मीदवार और बिना अनुभव वाले पात्र उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं | वैसे अधिकांश पदों के लिए किसी अतिरिक्त कार्य अनुभव की आवश्यकता नहीं रहती |
चयन विधि – नवोदय विद्यालय समिति में भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, कौशल परीक्षण और इसके बाद Personal Interview में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा |
आवेदन कैसे करें – इस भर्ती के लिए सभी पात्र एवं इक्छुक उम्मीदवारों को NVS की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
जिसके लिए उमीदवारों को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा | उमीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करना होगा | Interview के समय, उमीदवारों को अपना शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, एक पिन नंबर के साथ स्थाई निवास पता सहित व्यक्तिगत वैद्य ईमेल एवं मोबाइल नंबर ले जाना चाहिए | आपको बता दे की ऑफलाइन मोड के माध्यम से भेजे गए आवेदन निश्चित रूप से रद्द कर दिए जाएंगे |
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख़ – इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र की अंतिम तारीख़ 30-04-2024 या उससे पहले आवेदन करना होगा |
आवेदन शुल्क – सामान्य / ईडब्लूएस/ ओबीसी श्रेणी के पात्र उमीदवारों के लिए 1,500/1000 रूपये, एवं आरक्षित श्रेणी एससी/एसटी/पीडब्यूडी के उमीदवारों के लिए 500 रूपये तक आवेदन शुल्क होगा |उच्च पदों हेतु आवेदन करने वाले नवोदय विद्यालय समिति एनवीएस के नियमित कर्मचारियों को भी आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा |उम्मीदवार आवेदन का भुगतान यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते है |
ये भी पढ़े:
Bharat Me Petrol Pump Bussiness Se Paisa Kaise Kamaye
कृपया हमे गूगल न्यूज़ पर जरूर फॉलो करें | सबसे जल्दी अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी को ज्वाइन करें | इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी | जिसमे एजुकेशन, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, जैसे खबरें पढ़ने के लिए |
हम आशा करते है की आपको हमारा लेख से NVS भर्ती की जानकारी मिल गयी होगी | तो आप इसे लाइक, शेयर और कमेंट अवश्य करें |