Redmi A3
Contents
रेडमी स्मार्टफोन के सबसे सस्ते और दमदार प्रोसेसर स्मार्टफोन की जिसने भारत में लॉन्च होते ही बवाल मचा दिया है, कंपनी के इस हैंडसेट का नाम – Redmi A3 हैं | रेडमी A सीरीज का ये फ़ोन अपने शानदार फीचर्स और किफायती कीमत के साथ लेटेस्ट बजट डिवाइस है जो आते ही बाजार में तहलका मचा रहा है.तो चलिए,बिना किसी देरी के सीधे इस फोन की खाशियतों पर एक नज़र डालते हैं-
Redmi A3 Display and Design
रेडमी ए 3 के डिज़ाइन की बात करे तो ये बेहद खूबसूरत फोन है. इसमें 6.7-इंच का LCD डिस्प्ले दिया है, इसका 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रॉलिंग का अनुभव स्मूथ बना देता है | तो वही Corning Gorilla Glass 3 स्क्रीन प्रोटेक्शन भी दिया गया है.
Redmi A3 Processor
रेडमी के इस फोन में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ आता है.जो इस बजट रेंज स्मार्टफोन के लिए अच्छा प्रोसेसर है.
Feature | Details |
---|---|
Launch Date | Wednesday, February 14 |
Display | 6.71-inch HD+ (1,600×700 pixels) display with 120Hz touch sampling rate and 90Hz refresh rate; Waterdrop-style notch; Corning Gorilla Glass 3 protection |
Processor | MediaTek Helio G36 SoC |
RAM | 3GB (expandable up to 12GB with virtual RAM functionality) |
Storage | 64GB/128GB (expandable) |
Rear Camera | AI-backed dual rear camera setup: 8-megapixel primary sensor + secondary camera |
Front Camera | 5-megapixel sensor |
Operating System | Android 13 (Go Edition) |
Connectivity | 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS/ A-GPS, micro-USB port, Glonass, 3.5mm audio jack, BeiDou |
Sensors | Accelerometer, e-compass, side-mounted fingerprint sensor |
Battery | 5,000mAh battery with 10W fast charging support |
Dimensions | 76.3×168.4×8.3mm |
Weight | 193 grams |
Colour Options | Midnight Black, Lake Blue, Olive Green |
Price | Rs. 7,299 (3GB RAM + 64GB storage) <br> Rs. 8,299 (4GB RAM + 128GB storage) <br> Rs. 9,299 (6GB RAM + 128GB storage) |
Availability | Sales start from February 23, available through Flipkart, Mi.com, and Xiaomi’s retail partners |
Redmi A3 Storage
इस रेडमी ए 3 फोन में 3 /4 GB RAM से लेकर 6GB RAM मिलता है जिसको वर्चुअल आप बढ़ा भी सकते है, और स्टोरेज ऑप्शन में 64GB से 128GB तक स्टोरेज करने का ऑप्शन मिल जाता है|
Redmi A3 Camera
रेडमी ए 3 में कैमरा इस बजट सेगमेंट के अंदर ड्यूल रियर कैमरा में 8 मेगापिक्सल का मेन लेंस मिलता है ,जिसमे एक AI लेंस दिया गया है. और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है.
Redmi A3 Operating System & Sensor
इस रेडमी ए 3 स्मार्टफोन के अंदर एंड्राइड का सबसे लेटेस्ट एंड्राइड 14 पर काम करता है. इसमें सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Redmi A3 Battery
इस फ़ोन में सबसे ज्यादा पावरफुल बैटरी 5000mAh की लगी है ये 10Watt चार्जिंग को सपोर्ट करता है |
Redmi A3 Color
इस फोन को बजट में लॉन्च करने के साथ इसे ऐसे कलर के साथ पेश किया है, जो इस रेडमी ए 3 फोन को प्रीमियम लुक देते है जो ये कलर ऑलिव ग्रीन के साथ लेदर जैसा डिज़ाइन और लेक ब्लू कलर तो इसे आकर्षक लुक प्रदान करता है. मिडनाइट ब्लैक साथ ही ग्लास ब्लैक कलर के साथ आता है |
Redmi A3 Price
कंपनी ने रेडमी ए 3 के तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 7,229 रूपये है जिसमे 3GB RAM और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है. तो वही इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,299 रूपये है, जबकि इसके 6GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,299 रूपये रखी गई है |
Redmi A3 Sale Date
इस स्मार्टफोन को आप Flipkart, Amazon और Mi.com से ले सकते है. जहा इसकी सेल 23 फरवरी को आएगी। इस पर आप बोनस एक्सचेंज भी ले सकते है.
हम आशा करते हैं की इस आर्टिकल से आपको Redmi A3 के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी Redmi A3 के बारे में जानकारी मिल सके |
Read More
Realme 12 Pro Series Launched 108MP कैमरा 120X जूम जैसे फीचर्स उड़ा देंगे होश!
1 thought on “Redmi A3 सबसे सस्ता पॉवरफुल फोन 7,299 रु में, मिलगी 12GB RAM,बैटरी भी कमाल”