Shark Tank India Season 3
Contents
शार्क टैंक इंडिया तीसरे सीजन में 6 शार्क के जगह पर 12 शार्क जजेस देखने मिलने वाले है | कौन है ये नये जजेस शार्क किस कंपनी के फाउंडर है को-फाउंडर है क्या Business है। तो हम आपके लिए लेकर आये है आज इस आर्टिकल में Shark Tank India Season 3 के नये जजस कौन है |
Shark Tank India शार्क टैंक क्या हैं ?
शार्क टैंक इंडिया एक टीवी शो हैं, जो सोनी टीवी पर दिखाया जाता हैं. और ये भारत में लोगो का सबसे पसंदीदा शो हैं. आज के समय जँहा एक और बिज़नेस Start-Ups का बूम छाया हुआ है. तो उस बिज़नेस को ऊंचाई तक ले जाने के लिए फंड और एक अनुभवी बिज़नेस पर्सन की आवश्यकता होती है. इस शो के जरिये बहुत सारे ऐशे लोग जो अपना बिज़नेस कर रहे है, और तोडा अच्छा कमा रहे या लॉस में जा रहे हैं | उन्हें एक Invester की तलाश होती है और इन्वेस्टर्स को एक अच्छे Business Idea की जिसमें वो अपना पैसा और टाइम लगा सके वो स्टार्टप उन्हें अच्छा रिस्पांस और रिटर्न्स दे सके.
हम आपको बता दे की शार्क टैंक पहले से ही दूसरे देशो में बहुत चर्चित है और काफी समय से चलता आ रहा है उसी को देखते हुए हमारे भारत देश में भी Shark Tank India शो लाया गया जिससे लोगो ने काफी पसंद किया और Business Start-Ups को अच्छे शार्क्स भी मिले और उन्होंने अपने business को बहुत आगे ले गये |
Investers का मतलब यहाँ शार्क्स से है. न्यू Business Idea Spitch रकते है और शार्क्स को अच्छा लगता है तो वे invest करते है नहीं तो debt देते है या कुछ लोगो से Equity की Demond करते है. जिससे लोगो को Business Grow करने experiance शार्क्स मिलते है और experties भी मिलती है.
Shark Tank India Season 3 कैसे और कब देखे
शार्क टैंक इंडिया तीसरा सीजन को भारत में सोनी टीवी पर 22 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो की आपको सोनी टीवी पर रात 10:00 PM बजे से देखने मिलेगा | जिसको की SONY LIVE OTT पर भी देखा जा सकता है |
Shark Tank India – Aman Gupta
अमन गुप्ता को तो आप जानते ही है. जो की boAt को-फाउंडर और CMO भी है. boAt जो आज के समय भारत का जाना माना ब्रांड है.
Shark Tank India – Deepinder Goyal
Zomato शायद कभी न कभी अपने इस से खाना आर्डर किया होगा | Zomato के CEO दीपेन्द्र गोयल भी आपको इस बार शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में देखने मिलेंगे |
Shark Tank India – Peyush Bansal
पीयूष बंसल को अपने पुराने सीजन में देखा ही होगा इस बार भी इस सीजन 3 में देखने मिलेंगे | लेंसकार्ट के को-फाउंडर और CEO है |
Shark Tank India – Vineeta Singh
शुगर कॉस्मेटिक्स की CEO और को-फाउंडर विनीता सिंह। आज के समय Sugar कॉस्मेटिक जाना माना ब्रांड है।
Shark Tank India – Ritesh Agarwal
आप कहीं घूमने गये हो तो आपको एक होटल रूम चाहिए रुकने के लिए तो अपने OYO रूम्स का नाम तो सुना ही होगा | OYO रूम्स के CEO रितेश अग्रवाल भी इस बार इस सीजन 3 में देखने मिलेंगे |
Shark Tank India – Amit Jain
CarDekho के CEO और को-फाउंडर अमित जैन को अपने लास्ट सीजन में तो देखा ही होगा | इस बार सीजन 3 में भी आपको देखने मिलेंगे |
Shark Tank India – Anupam Mittal
पीपल ग्रुप और Shaadi.com के CEO अनुपम मित्तल पहले के दोनों सीजन में तो देखा ही है इस बार सीजन 3 में भी देखने मिलेंगे |
Shark Tank India – Namita Thapar
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की CEO नमिता थापर को अपने पहले के सीजन में देखा ही है इस बार भी सीजन 3 में देखने मिलेंगे |
Shark Tank India – Azhar Iqbal
इनशॉर्ट्स और पब्लिक ऐप्प के CEO और को-फाउंडर अजहर इक़बाल इस बार सीजन 3 में देखने मिलेंगे |
Shark Tank India – Ronnie Screwvala
RSVP प्रोडक्शन के फाउंडर और फिल्म प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवालाभी इस बार न्यू शार्क के रूप में देखने मिलेंगे |
Shark Tank India – Varun Dua
एको जनरल इंश्योरेंस के CEO वरुण दुआ जो के न्यू शार्क है इस बार इस सीजन 3 में देखने मिलेंगे |
Shark Tank India – Radhika Gupta
इडलवाइस म्यूचुअल फंड्स की CEO राधिका गुप्ता न्यू शार्क है, इस बार इस सीजन 3 में देखने मिलेंगी |