Train Food Through WhatsApp: हमारे भारत देश में एक जगह से दूसरे जगह किफायती यात्रा करने के लिए भारतीय रेलवे का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। जिसमे यात्रीगण अपने गंतव्य तक पहुंचने में ट्रेन से कभी 12 घण्टे तो फिर किसको 24 घंटे भी ट्रेन में यात्रा के दौरान रहना होता है. ऐसे में यात्री अच्छा और किफायती गरमा गरम खाना कैसे खाये और आर्डर करे | ये एक बड़ी चुनौती जैसा हो जाता है. तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में लाए है.
भारतीय रेलवे की एक ऐसी सुविधा की जानकारी Train Food Through WhatsApp सुविधा जिसके माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से अपने WhatsApp से गरमा गरम खाना खाना मँगवा सकते है. और वो भी अपनी ट्रेन सीट पर | ये सुविधा में आपको भारतीय रेलवे के Authorised रेस्ट्रोरेंट से जो की आपका गरमा गरम खाना आपकी ट्रेन सीट पर ला कर देंगे जिसके लिए आपको कही जाने की जरुरत भी नहीं है | तो देर किस बात की हैं, चलिए अब हम जानते है कि Train Food Through WhatsApp से आप कैसे कर सकते है |
Train Food Through WhatsApp से ऐसे होगा गरमा गरम खाना खाना आर्डर !
अगर आप अपने ट्रैन की सीट पर गरमा गरम खाना WhatsApp के जरिये आर्डर कर मंगवाना चाहते है. तो इसके लिए हमने स्टेप बाय स्टेप में सम्पूर्ण जानकारी दी हुई है |
- सबसे पहले आपको IRCTC eCatering के ऑफिसियल WhatsApp नंबर +91 8750001323 को अपने फ़ोन में Save कर लेना हैं.
- इसे Save किये हुए नंबर पर अपना PNR नंबर को भेज देना है | जिसके तुरंत ही आपको IRCTC की तरफ से एक लिंक मिलेगा, जिसके जरिये आप अपने ट्रैन सीट पर गरमा गरम खाना मंगवा सकते है.
- WhatsApp मैसेज पर आए लिंक पर क्लिक करते ही आपको जिस स्टेशन पर खाना चाहिए उसे Select करे और जो भी गरमा गरम खाना मंगवाना है चाहे वो पिज़्ज़ा ही क्यों न हो, उसे चुन ले और आर्डर कर लीजिये और आप अपने फ़ूड आर्डर की पेमेंट ऑनलाइन या केस दोनों ही माध्यम से कर सकते हैं |
- जब आप अपना Food आर्डर कर देंगे, और जो भी स्टेशन पर आप चाहते है, तो आपको आपका खाना उस स्टेशन पर आपकी ट्रैन सीट पर खुद आ जाएगा। और आपको कही जाने की जरूरत भी नहीं है.
इन बेहद आसान तरीको से आप आसानी से Train Food Through WhatsApp अपनी सीट पर ही आर्डर कर सकते हैं |
कितने लोग उठा रहे हैं इसका फायदा; Train Food Through WhatsApp
हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे कि जब से भारतीय रेलवे ने Train Food Through WhatsApp योजना जैसी सुविधा को शुरू किया हैं, इस सुविधा का फ़ायदा रोजाना प्रतिदिन हज़ारो लोग ले रहे है. और अपनी ट्रैन सीट पर ही WhatsApp के माध्यम गरमा गरम खाना आर्डर कर रहे हैं |
इसके अलावा भारतीय रेलवे काफी समय से निरंतर अपनी IRCTC eCatering जैसी सुविधा सुचारू रूप से रोजाना 100000+ से ज्यादा गरमा गरम खाने के आर्डर पैसेंजर की ट्रैन सीट पर डिलीवर करता हैं | रेलवे की इस eCatering सुविधा में लगभग आपको हर तरह के व्यंजन का लुफ्त उड़ाने सफ़र के दौरान मिलता हैं |
यदि आप एवं आपके परिवार या मित्र कही ट्रैन से यात्रा कर रहें हो और उन्हें गरमा गरम खाना अपनी ट्रैन सीट पर ही मंगवाना चाहते है तो IRCTC की eCatering सुविधा का उपयोग जरूर ले |
हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको Train Food Through WhatsApp की सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी, इसे आप अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ भी साँझा करे ताकि उन्हें भी Train Food Through WhatsApp की जानकारी मिल सके |