भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में टाटा ने अपनी सबसे आकर्षक लुक वाली कार को साल के मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद है | आइए इसके फीचर्स पर एक नज़र डालें:

अनुमान है की यह कार अप्रैल 2024 में भारत के बाजार में आएगी |

Currv देखने में इसका आकर्षक स्पोर्टी लुक आपको अपनी और खींच लेता है | आगे की तरफ टाटा की नई डिज़ाइन फिलॉसफी "इम्पैक्ट 3.0 झलकती है,

Currv आपको कई आकर्षक कलर में देखने मिलती है जैसे कि : -रेड -ब्लैक -व्हाइट -ब्लू -ग्रे

Currv का इंटीरियर बेहद खाश डिज़ाइन कमाल का है | डैशबोर्ड को प्रीमियम लुक में दिया गया है | सॉफ्ट टच मैटेरियल्स और लेदर सीट गाड़ी को अंदर से लग्जरी बनाते है |

Currv इंटीरियर आरामदायक, स्टाइलिश आकर्षक और टेक्नोलॉजी से लेस है | डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एडवांस, वही बड़ी सनरूफ है |

Currv में 1.5 लीटर ट्रोबोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की सम्भावना है, जो 125 पीएस की पावर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा |

हलाकि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की 15 लाख रुपये शुरुवाती कीमत होगी, जबकि पेटोल वर्जन की 10 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है |