मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट का Facelift Vesion भारत में लॉन्च कर दिया है | नई स्विफ्ट में नए स्टाइलिश लुक और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं |

नई स्विफ्ट में एक नए हेडलैंप, नया ग्रिल,नए बंपर और नए टेललैंप, दिए गए हैं | ये बदलाव इसको स्पोर्टी लुक देते हैं |

नई स्विफ्ट में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें शामिल हैं: -9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम -कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी -इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) -6 एयरबैग -हेड-अप डिस्प्ले

नई स्विफ्ट में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टार्क जेनेरेट करता है |

नई स्विफ्ट Facelift Vesion की कीमत 5.99 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है |

नई स्विफ्ट में चार वेरिएंट दिए गए हैं: -LXI -ZXI -ZXI+ -VXI

नई स्विफ्ट छह कलर में उपलब्ध है: -व्हाइट -रेड -सिल्वर -नेवी ब्लू

नई स्विफ्ट का सीधा कोमेटिशन Hyundai i20, Volkswagen Polo और Honda Jazz से है |

नई स्विफ्ट भारतीय बाजार में अपने एडवांस फीचर्स और किफायती कीमत के साथ एक मजबूत दावेदार बन सकती है |