आइए 'पंकज उधास' सिंगर की टॉप गज़लो को याद करे 

Image Source: Social Media

पंकज उधास 72 की उम्र में आखिरी सांस ली, उन्होंने दुनिया को कहा अलविदा। पंकज की बेटी नायब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की हैं 

Image Source: Social Media

सिंगर पंकज का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जीतपुर में हुआ था.

Image Source: Social Media

उनका निधन 26 फरवरी 2024 की सुबह करीबन 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. वे लम्बे समय से बीमार थे. बीते कई दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी. 

Image Source: Social Media

उनके सभी फैंस उन्हें नम आँखों से सोशल मीडिया के जरिए आखिरी श्रद्धांजलि दे रहे है।

Image Source: Social Media

साल 2006 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया था. पंकज का पहला एल्बम 'आहट' 1980 में आया था.

Image Source: Social Media

आइए इन सिंगर की टॉप गज़लो को याद करे और उन्हें भावपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करे इन गजलों से. 

Image Source: Social Media

'चांदी जैसा रंग हैं तेरा सोने जैसे बाल एक तू ही धनवान है गोरी बाकि सब कंगाल'

Image Source: Social Media

' जिये तो जिये कैसे बिन आपके लगता नहीं दिल कही बिन आपके' 

Image Source: Social Media

'चिट्टी आई है बड़े दिनों के बाद'

Image Source: Social Media

'एक तरफ उसका घर, एक तरफ मयकदा'

Image Source: Social Media

'ना कजरे की धार ना मोतियों के हार ना कोई किया सिंगार फिर भी तुम कितनी सुंदर हो'

Image Source: Social Media

'चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद हैं हम को अब तक आशिकी का वो जमाना याद हैं '

Image Source: Social Media

'आज फिर तुम पे प्यार आया है बेहद और बेहिसाब आया है'

Image Source: Social Media

'मत कर इतना ग़ुरूर सूरत पे ऐ हसीना तेरी सूरत पे नहीं हम तो तेरी सादगी पर मरते हैं'

Image Source: Social Media

'थोड़ी थोड़ी पिया करो' 

Image Source: Social Media

'छुपाना भी नहीं आता, जाताना भी नहीं आता, हमे तुमसे मोहब्बत है, बताना भी नहीं आता'

Image Source: Social Media

'और आहिस्ता कीजिए बातें धड़कने कोई सुन रहा होगा'

Image Source: Social Media