टाटा मोटर्स ने 2024 का पहला और बिलकुल नया मॉडल "टाटा पंच ईवी" भारतीय बाजार में पेश कर दिया है।

Image Source: Tata

टाटा की ये अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार है, और दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है.

Image Source: Tata

टाटा पंच ईवी बुकिंग मात्र 21,000 रूपये का टोकन राशि जमा कर सकते है, पर ये चुनिंदा मानक शोरूम या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये कर सकते है.

Image Source: Tata

कंपनी का दवा है की टाटा पंच ईवी सिंगल चार्ज पर 400 KM से 500 KM की रेंज देगी।

Image Source: Tata

एक्सपर्ट् का कहना है, टाटा पंच ईवी कीमत 10 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 13 लाख तक हो सकती है.

Image Source: Tata

ये कीमते आपके राज्य के रजिस्ट्रेशन चार्जेस के हिसाहब से थोड़ी कम-ज्यादा भी हो  सकती है.

दो वैरिएंट लॉन्च किये है स्टैण्डर्ड और लॉन्ग रेंज। स्टैण्डर्ड में 25kWh और लॉन्ग रेंज में 35kWh की बैटरी पैक होने की उम्मीद है.

टाटा पंच ईवी में फ्रंट फॉग लैंप, इंफोरटेंमेंट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलते है.

सुरक्षा के लिए छ एयर बैग, एबीएस के साथ EBD के साथ रियर पार्किंग सेंसर्स और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते है.

टाटा पंच ईवी इन डिस्प्ले एयर क्वालिटी इंडेक्स का भी फीचर मिलता है.

Image Source: Tata