Hotel Room Book in Railway Station: सिर्फ ₹200 में ऐसे बुक करे रेलवे स्टेशन पर होटल रूम!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hotel Room Book in Railway Station: हमारे भारत देश में यातायात के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाने वाला सबसे बड़ा संसाधन भारतीय रेलवे है.क्युकी रेलवे का सफर करने में कम पैसे लगते है और माध्यम से माध्यम व्यक्ति भी रेलवे का उपयोग करते है जिसमे हर रोज लाखो की संख्या में एक जगह से दूसरे जगह जाने में काम समय लगता है लेकिन कभी-कभी हुअरी ट्रैन छूट जाती है, कभी ट्रैन लेट हो जाती है, ऐसी स्थिति में कई सारे लोग रेलवे स्टेशन और ही  फस जाते है और वे सोचते है की बहार महंगा होटल या लॉज में रूम लेना पड़ेगा लेकिन क्या आपको पता है,रेलवे स्टेशन पर ही होटल रूम मिल सकते है वो भी सिर्फ ₹200 में.

भारतीय रेलवे आपको Hotel Room in Railway Station की सुविधा प्रदान करता है वो भी सिर्फ ₹200 में बुक करना होता है. आज के इस आर्टिकल में Hotel Room Booki in Railway Station कैसे बुक करे के बारे में जानेंगे।

PNR के माध्यम से करना होता है बुकिंग

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए PNR नंबर के आधार पर  रिटायरिंग रूम बुक करने में मदद  मिलती है, ये रूम रेलवे स्टेशन पर ही होते है जो की एक रेलवे की ही सुविधा है. ये रूम सिंगल,डबल और डॉमेट्री टाइप में उपलब्ध होते है. यहाँ एसी और नॉन एसी रूम मिलते है. इसके अलावा इन रूम को आप एक घंटे से 48 घंटे के लिए बुक कर सकते है.

Railway Retiring Room Book: के लिए कितना देना होता है चार्ज?

भारतीय रेलवे आपको रिटायरिंग रूम की सुविधा प्रदान करता है, Retiring Room बड़े रेलवे स्टेशन पर ही बने होते है, इस सुविधा के लिए IRCTC में ₹20 से  ₹40 के बीच चार्ज करता है. यदि आप रिटायरिंग रूम बुक कर रहे है तो इसका चार्ज 24 घंटे तक ₹20 हो सकता है वही अगर डॉमेट्री रूम बुक कर रहे है तो 24 घंटे का चार्ज ₹10 लगभग हो सकता है. इसके अलावा 24 से 48 घंटे के बीच रिटायरिंग रूम की कॉस्ट ₹10 से ₹200 तक हो सकता है.

Hotel Room Booking in Railway Station
Hotel Room Booking in Railway Station

ऐसे Retiring Room Book करे –

सबसे पहले आपको आ जाना है ऑफिसियल IRCTC की वेबसाइट पर.
  • Retiring Room बुक पर क्लिक करे.
  • अपना PNR नंबर दर्ज करे इसके बाद दी गयी जानकारी भरे.
  • इसके बाद Delux/AC/NonAC का चुनाव करे
  • बुकिंग ऑप्शन पर क्लिक करे और शुल्क का भुगतान करे.
  • बुकिंग स्वीकृत होने पर रूम का नंबर और लोकेशन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेझ दिया जाता है.

 

और आप इसे irctc की एप्लीकेशन एप्प में जा कर Hotel Room Booking आसानी से कर सकता है.

हम उम्मीद करते है की आपको यहाँ आर्टिकल की मदद से Hotel Room in Railway Station पर कर सकते है. ऐसी जानकारी भरे आर्टिकल्स पढ़ने के लिए के लिए dinkikhabar.com हम से जुड़ सकते है.

Leave a Comment