Instagram and Facebook Down? क्यों हुआ इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन जाने इसका कारण!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Instagram and Facebook Down: सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम इंस्ट्रम और फेसबुक (मेटा) पुरी दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग में लायी जाने वाली ऍप है, पर इस समय इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पूरी दुनिया में डाउन हुआ पड़े है | जिसके कारन इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर अपने इंस्टा और फेसबुक को नहीं चला पा रहे है, कई सारे यूजर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे – X (Twitter) और टेलीग्राम पर इसकी जानकारी शेयर कर रहे हैं |

इंस्टाग्राम और फेसबुक (मेटा) ये दोनों ही प्लेटफार्म अपने कंटेंट शेयरिंग जैसे Reels और फोटोज के कारन सबसे ज्यादा चर्चित है और लगभग इनपर 1.4 बिलियन इंस्टाग्राम और फेसबुक 3 बिलियन के लगभग लोग इसका इस्तमाल करते हैं | पर आज इस समय 5 मार्च 2024 के दिन रात के 9 बजे के आस पास से इंस्टाग्राम और फेसबुक ये दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पूरी दुनिया में डाउन चल रहे हैं, जिस कारण कोई भी इनका इस्तमाल नहीं कर पा रहे हैं | इसके बाद कई Users के साथ तो ये तक देखने को आ रहा हैं की आटोमेटिक ही उनका इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट से Log Out हो चुके हैं | वो ये समझ ही नहीं पा रहे है की आखिर ये क्या हो रहा है |

क्या इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन हैं?

आज 5 मार्च 2024 के दिन लगभग रात 9 बजे के आस पास से इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों ही डाउन चल रहे है | और इसकी जानकारी खुद कई इंस्टाग्राम और फेसबुक Users ने अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर दी हैं | आपको बता दें की ये इंस्टाग्राम और फेसबुक सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पुरे दुनिया में डाउन हुआ पड़ा हैं |

इस कारण हुआ इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन!

सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर कुछ यूजर द्वारा ये कहा जा रहा हैं की इंस्टाग्राम और फेसबुक (मेटा) पर कोई साइबर अटैक हुआ है, जिसके कारण इस समय पूरी दुनिया में इंस्टाग्राम और फेसबुक (मेटा) ये दोनों ही ऍप डाउन हो गए हैं | हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक कंपनी द्वारा कोई पुस्टि नहीं की गई है |

पर जब इंस्टाग्राम और फेसबुक ये दोनों ही प्लेटफॉर्म डाउन हुए तो Meta के कम्युनिकेशन हेड ने ट्वीटर (X) पर ये कहते हुए ट्वीट करा की ”हमे मालूम हैं लोगो को हमारी सेवाएं इस्तमाल करने में दिक्कत आ रही हैं, और हम इस समस्या पर अब काम कर रहे हैं”.

अगर Meta की तरफ से या इंस्टाग्राम और फेसबुक के डाउन होने की कोई ऑफिसियल खबर आएगी तो आपको इसकी सारि जानकारी यही पर मिल जाएगी |

ये भी पोस्ट पढ़े:

BYD Seal EV Launch Date In India: BYD कंपनी भारतीय बजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है।

भारत में पेट्रोल पंप खोलकर कमाए लाखों रूपये,जाने डिटेल्स!

Leave a Comment