Jio Motive 4G GPS: Jio Motive: आपकी पुरानी कार को बना देगा सिक्योर कार सिर्फ 4999,में जाने पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jio Motive 4G GPS: क्या आप एक कार ओनर है, और आप उसको सिक्योर एंड स्मार्ट कार बनना चाहते है तो आप के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है|  जिओ ने JioMotive नाम का एक डिवाइस लांच किया है जिसे कार में लगाने के बाद आपको कार की पूरी जानकारी आपके स्मार्टफोन (मोबाइल) पर ही मिल जाया करेगी|  साथ ही ये एक सेक्युरिटी के लिए बेस्ट डिवाइस है जिसमे सबसे बड़ा फीचर ये है की आपकी कार को चोरी होने से बचाएगा|

Jio Motive के फायदे

जिओ मोटिव एक मल्टीप्ल डिवाइस है जो की कार की सम्पूर्ण जानकारी आपके मोबाइल पर अवलेबल करवा देती है जैसे कि Real time Car Tracking ,Vehicle Health ,Anti- Theft / Anti- Tow Alert ,Harsh Driving Alerts ,Geo Fenching Alert ,Wifi in Car ,Accident Alert

Jio Motive GPS Connect कैसे करे

Jio Motive 4G GPS Connect इस डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए सभी करो में एक OBD प्लग होना चाहिए और यहाँ प्लग कार के अंदर इस्टाइरिंग (हैंडल) के पास निचे साइड होता है उस OBD प्लग में Jio Motive को कनेक्ट किया जाता है फिर उसमे एक LED इंडीकेट होने के बाद जिओ थिंग् एप की सहायता से ये डिवाइस को आपके मोबाइल से कनेक्ट कर लिया जाता है. इस डिवाइस में आपको वाई-फाई सपोर्ट का ऑप्शन होता है. जिसको 8 मोबाइल में एक साथ कनेक्ट कर सकते है. और इस डिवाइस में एक ई-सिम इनबिल्ट आती है. ये डिवाइस आईओएस और एनरोइड दोनों के लिए है।

Jio Motive plan

इस डिवाइस का हर वर्ष 599 रूपये का रिचार्ज करवाना होगा |

Jio Motive 4G GPS Price

Jio Motive डिवाइस जब लांच हुआ था तब इसकी कीमत 11,999 रूपये रखी थी लेकिन आप इसको रिलायंस डिजिटल स्टोर पर 58% छूट पर दिया जा रहा है जिसका प्राइस 4,999 रूपये हो जाता है |

Jio Motive 4G GPS Specification

Read More

Accident Alert (दुर्घटना अलरट)

यदि आपकी कार कार का कही एक्सीडेंट हो जाता है तो उसका नोटिफिक्शन अलर्ट आपके फॅमिली को मिल जाता है उनके मोबाइल पर जिससे वो उस लोकेशन पर पाहुवह सकते है और आपको उस दुविधा की घडी से निकल सकते है |

Real time Car Tracking  (कार को ढूंढना)

यदि आपकी कार कही घूम जाती है या चोरी हो जाती है तो आप इस Jio Motive 4G GPS डिवाइस और इसके JioThing एप की मदद से अपनी कार की रियल टाइम लोकेशन ट्रेस करके अपनी कार को ढूंढ सकते है|

Anti-Theft (एंटी- थेफ़्ट)

Jio Motive 4G GPS डिवाइस में इनबिल्ट 3D-जायरोस्कोप और एक्सेलरोमीटर लगा होता है जिसके कारण यदि आपकी कार को कोई चोरी करने की कोशिश करता है या आपकी कार से कुछ छेड़ छाड़ करता है तो तुरंत आपके मोबाइल पर अलर्ट बेझता है. और इस डिवाइस में सबसे खाश बात यहाँ है की इस डिवाइस को प्लग से हटा दिया जाये तो उसके बाद भी यहाँ नोटिफिक्शन भेझता है. 

Anti-Tow Alert

इस डिवाइस जिओ थिंग एप की सहायता से इस डिवाइस को आप बता सकते है की उस कार को इस सीमा से उस सीमा तक ही जाना है. यदि उस कार को उस सीमा से अलग ले कर जाता है तो आपके मोबाइल पर अलर्ट नोटिफिकेशन मिलती है और यदि आपकी कार को टो करके कोई ले जाने की कोशिश करता है तो आपको अलर्ट नोटिफिकेशन भेझ देता है.

Geo Fenching Alert (जिओ फेंसिंग)

इस डिवाइस में आप अपने घर या अपने बच्चो के स्कूल  एव अपने कार्यालय की विशिष्ट छेत्रो के आसपास की परिधि को दरसा देते है तो उसके बाद यदि आपकी कार को बहार निकला जाता है तो आपके मोबाइल पर अलर्ट नोटिफिकेशन भेझ देता है.

Wifi in Car (वाई-फाई इन कार)

जिओ मोटिवे में वाई-फाई आता है और इस वाई-फाई को 8 मोबाइल के साथ कनेक्ट कर सकते है|

Vehicle Health

आप अपनी कार का धयान अब सवयं रख सकते है जैसे की बैटरी का वोल्टेज कितना है गाड़ी का तापमान कितना है इंजन का लोड कितना है नौर कूलेंट का तापमान जैसी पूरी जानकारी आप अपने मोबाइल पर देख सकते है. और आप डीटीसी कोड पर अलर्ट प्राप्त करवाता है| 

Leave a Comment