190 किमी का बवाल रेंज वाला OLA S1 X Scooter सिर्फ 3,234 रूपये की आसान क़िस्त पर स्कूटर आज ही ख़रीदे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया दौर आ गया है जहाँ एक और सभी लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति काफी प्रभावित हो रहे हैं, और इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन सबसे ज्यादा आ रहा है | इसमें Ola Company ने अपने दमदार Ola Electric सेगमेंट को भारत के ऑटोमोबाइल मर्कटे में रखा है | वैसे कंपनी को कई आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा हैं लेकिन अब यही कंपनी ऑटोमोबाइल मार्केट में राज भी कर रही है |

ola s1 x scooter 2
ola s1 x scooter

इसी इलेक्ट्रिक ऑटो युग में अगर आप भी नया Ola S1 खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो आइए आज के इस आर्टिकल में जानेगे इस OLA S1 X Scooter की खूबियां और OLA S1 X Scooter EMI पर इसे खरीदने का पूरा तरीका जानेगे |

OLA S1 X Scooter Features

OLA S1 X Scooter के फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में सबसे पावरफूल इसकी बैटरी है जिसको चार्ज होने में 7.4 घंटे का समय लग जाता है और यहाँ एक बार फुल चार्ज होने पर 190 किलोमीटर की रेंज देती हैं | इसके साथ ही यहाँ स्कूटर में आपको 6kWh की पावर मोटर मिलती हैं | इसमें हब मोटर का उपयोग किया गया है | यह स्कूटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता हैं, इसे आप पुश बटन की सहायता से स्टार्ट कर सकते हैं |

ola s1 x scooter
ola s1 x scooter

यदि इसके डिज़ाइन और फीचर्स की बात करें तो  आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने मिल जाता है | इसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वाई-फाई कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्चिंग पोर्ट,कॉल और मैसेज अलर्टस, रोड साइड असिस्टेंस, म्यूजिक कंट्रोल सिस्टम,3 स्पीड मोड, स्पीडो मीटर, ओड़ो मीटर मिलता है जिसमें तीन मोड देखने मिलते है ईको मोड, नार्मल मोड और स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं | इसके साथ ही स्कूटर में हेडलाइट्स,टेल लाइट्स, साइड इंडिकेटर लैम्प्स भी देखने मिल जाते हैं इसमें एलईडी का उपयोग किया गया हैं, जो इसके लुक को और स्टाइलिश और आकर्षक बना देता है |

OLA S1 X Scooter Speed

इस OLA S1 X Scooter की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड प्रदान करती है | ये स्कूटर महज 3 सेकंड में ही 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती हैं |

OLA S1 X Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें की OLA S1 Scooter का एक्स शोरूम कीमत 69,999 रूपये से लेकर 1,10,000 रूपये तक हैं. जोकि इसका प्राइस हर सिटी में अलग देखने मिल सकता है आपके सिटी में इसका क्या प्राइस चल रहा है निचे कमेंट में हमे जरूर बताए |

OLA S1 X Discount

यदि आपका इसे लेने का मन है और आपका उतना बजट नहीं है, तो इसे आप ईएमआई पर भी scooter को खरीद सकते हैं | अगर आप इस स्कूटर को ईएमआई पर खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 12,000 रूपये का Down Payment करना होगा और ये आपको मिल जाएगा और बाकि की रकम आपको 8% की बैंक दर पर 1,03,198 रूपये का लोन मिल जाएगा | इसके बाद 36 महीनों तक 3,234 रूपये की मासिक EMI क़िस्त चुकानी होगी |

मिलती- जुलती खबर भी पढ़े –

BYD Seal EV Launch Date In India: BYD कंपनी भारतीय बजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है।

Yamaha NMax 155 Launch Date In India & Price: बवाल फीचर्स,दमदार इंजन के साथ जल्द होगी लॉन्च

2024 Honda CBR400R Price In India & Launch Date: Engine, Design, Features

1 thought on “190 किमी का बवाल रेंज वाला OLA S1 X Scooter सिर्फ 3,234 रूपये की आसान क़िस्त पर स्कूटर आज ही ख़रीदे!”

Leave a Comment