RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को दी बड़ी राहत, डिपॉज़िट – वॉलेट से जुड़े आदेश को 15 मार्च तक किया एक्सटेंड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RBI ने पेटीएम बैंक को दी सबसे बड़ी राहत

भारत में आरबीआई (RBI) ने पेटीएम बैंक को बड़ी राहत दी है | जैसे कि आपको मालूम ही होगा की PAYTM BANK के बंद होने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 थी जिसके लिए लागू होने वाली पाबंदियों को 15 मार्च 2024 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है | आपको जानकारी होगी की 31 जनवरी 2024 को जारी आदेश में अनुशार आरबीआई ने पेटीएम बैंक को नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी थी |

पेटीएम बैंक के खिलाप अनियमितताएं पाई गयी थी, जिसके बाद सेंट्रल बैंक ने ये आदेश जारी किया था |

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को लेककर (FAQ) एफएक्यू भी जारी किया है |

आरबीआई ने पुराने आदेश में संशोधन किया –

__________RBI gave relief to paytm payment bank

भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई (RBI) ने शुक्रवार 16 फरवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट बैंक पर लगायी गयी पाबंदियों में थोड़ी ढील छोड़ी है | 31 जनवरी से पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई ने कई तरह की पाबंदिया लगाई थी, जिसके तहत पेटीएम नए ग्राहक जोड़ने पर रोक और मौजूदा पुराने ग्राहको को KYC अपडेट करने की सुविधा भी बंद करना शामिल था |

आरबीआई ने हालही में एक प्रेस रिलीज में कहा की उसने ग्राहको एवं व्यापारियो के को ध्यान में रकते हुए उन्हें हित में ये फैसला लिया है | आरबीआई ने ये भी कहा की पेटीएम पेमेंट बैंक को वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कुछ और समय दिया जाएगा |

टॉप-अप 15 मार्च के बाद बंद, लेकिन चिंता की कोई बात बात नहीं है!

आरबीआई ने अपने आदेश को अपडेट करते हुए बदलाव में कहा है कि 29 फरवरी 2024 के बाद नहीं, बल्कि 15 मार्च 2024 के बाद से ग्राहको के खाते,वॉलेट,प्री-पेड इंस्टरुमनेट, फ़ास्ट-टैग, और नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड्स से कोई भी डिपाजिट,क्रेडिट ट्रांजेक्शन अथवा टॉप-अप जैसी सुविधाएं नहीं की जा सकेगी |

इसको लेकर आपको चिंता की कोई बात नहीं है! आपके वॉलेट में जो बैलेंस रकम बची है, उसको आप खत्म कर सकते है, अन्य और किसी प्रकार का भुगतान कर सकते है – इसकी कोई समय सीमा नहीं हैं |

नोडल अकाउंट्स को बंद करने की डेडलाइन में कोई बदलाव नहीं!

वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड के नोडल अकाउंट्स को 29 फरवरी 2024 से पहले बंद करने का आदेश अब भी लागू है |

आरबीआई ने इस नोडल खाता से जुडी सभी प्रकार की लेनदेन और खाते 15 मार्च 2024 तक बंद करने का निर्देश दिया है | इस डेडलाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है |

ये महत्वपूर्ण जानकारी उन लोगो के लिए है जो पेटीएम पेमेंट बैंक का उपयोग करते है |

अगर आपका अकाउंट्स अभी भी खुला है, तो कृपया इसे जल्द से जल्द बंद कर ले |

 पेटीएम पेमेंट बैंक को निर्देश;

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को ये निर्देश दिया है कि वह अपने ग्राहको को उनके अपने खांतो और वॉलेट से पैसे वापिस निकने में पूरी मदद प्रदान करे |

जिन किसी खातों को लेकर जांच एजेंसीया करवाई कर रही हो, या तो फिर  न्यायिक प्राधिकरण के अधीन मामला चल रहा है उसको छोड़ दिया जावे |

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को ये भी निर्देश दिए की वे अपने पार्टनर बैंको के साथ मिलर कस्टमर को उनकी जमा राशि निकालने में मदद करे |

आरबीआई ने सुनश्चित करने के लिए सभी ग्राहको को अपनी शेष राशि तक पहुंच और प्राप्त कर सके, पेटीएम पेमेंट बैंक को  निम्नलिखित उपाय करने कहा गया है;

कस्टमर को एसएमएस, ई-मेल और अन्य माध्यमों से नोटिस दिया जाये |

अपनी ऑफिसियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर हाइलाइट्स कीजिए जिसमे सिंपल स्टेप्स दिए हो |

  पेटीएम पेमेंट बैंक होने पार्टनर बैंको के साथ मिलकर ग्राहको उनके जमा राशि प्रदान करने में सम्पूर्ण मदद करे |

आरबीआई ने ये भी स्पष्ट किया है की पेटीएम पेमेंट बैंक को अपने कस्टमर्स को कोई और नया खाता खोलने या कोई नये वॉलेट बनने की अनुमति नहीं दे |

यह पहल पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाप  आरबीआई के द्वारा की गई करवाई का हिस्सा है |

आरबीआई ने पाया था की पेटीएम पेमेंट बैंक ने हालही में कुछ नियमो का उलंघन उल्लंघन किया था, जिसके कारण वश ये करवाई की गयी थी |

यह उम्मीद है की अब पेटीएम पेमेंट बैंक आरबीआई के दिशा निर्देशों का पालन करेगा और अपने कस्टमर को उनकी शेष राशि उन  तक पंहुचा देगा |

Leave a Comment