Xiaomi Electric SU7 Car मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने बना डाली सुपर इलेक्ट्रिक कार,जाने फीचर्स और क़ीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Xiaomi Electric SU7 Car चीनी स्मार्टफोन नामी निर्माता श्याओमी (Xiaomi) कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार आधिकारिक तौर पर बाजार में एंट्री ली| कंपनी ने “स्ट्राइड” इवेंट में अपने पहले Xiaomi इलेक्ट्रिक SU7 मॉडल को पेश किया। जिसने सभी नामी इलेक्ट्रिक वाहन के छक्के छुड़ा दिए, अपने किलर लुक और शानदार डिज़ाइन से सबको अपने और आकर्षित किया बल्कि अपने फीचर्स से सबकी जिज्ञाशा और बढ़ा दी इसके लॉन्चिंग को ले करके, जो की आने वाले नए साल 2024 के मार्केट में बिक्री के लिए आ जाएगी। यह एक हाई पॉवर फुल वाली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. जिसमे आपको इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 800 KM का रेंज देगी।वही कंपनी का कहना है की ये SU7 मॉडल एक ई-सेडान है. जो कंपनी के स्मार्टफोन हाइपरओएस के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम शेयर करेगी।

Xiaomi electric SU7 Car
Xiaomi Electric SU7 Car

Xiaomi electric SU7-पोर्शे, टेस्ला से भी तेज़ भागेगी 

इवेंट  “स्ट्राइड” में श्याओमी के फाउंडर और सीईओ ली जुन (Lei Jun) ने पुष्टि की Xiaomi electric SU7 सुपर इलेक्ट्रिक मोटर तकनीक से लैस श्याओमी की पहली सुपर ई-सेडान कार है. जो टेस्ला (Tesla Cars) और पोर्श (Porsche EVs) के ईवी की तुलना में सबसे अधिक रफ़्तार से तेज़ भागने में सक्षम है.

वही श्याओमी के फाउंडर और सीईओ ने कहा की हम एक ऐसी सुपर ड्रीम कार बनेगे जो आने वाले कुछ सालो में हमे टेस्ला (Tesla Cars) और पोर्श (Porsche EVs) के वाहनों को टक्कर देगी।

Xiaomi Electric SU7 वैरियंट

श्याओमी अपने स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स बनने में नामी निर्माता कंपनी है, जो अब अपनी पहली ईवी व्हीकल इलेक्टिक सेगमेंट में अपनी पहली सेडान लॉन्च करेगी। कंपनी अपनी पहली कार SU7 के तीन वैरिएंट मार्केट में शामिल करने वाली है जिसमे SU7, SU7 प्रो,और SU7 मैक्स होंगे।

Xiaomi electric SU7
Xiaomi Electric SU7

Xiaomi Electric SU7 Specification

श्याओमी SU7 मैक्स 2.78 सेकंड में 0-100 Km/hr के स्पीड  पकड़ लेती है.

श्याओमी SU7 5.28 सेकंड में 0-100 Km/hr के स्पीड पकड़ लेती है.

SU7 की टॉप स्पीड 210 Km /hr है.

SU7 मैक्स की स्पीड 265 Km /hr है.

Xiaomi Electric SU7 कलर

श्याओमी ने कहा की कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कारे तीन कलर वेरिएंट में आएंगे जिनमे Equa ब्लू, मिनरल ग्रे, और वर्डेंट ग्रीन में मार्किट में देखने को मिलेगी।

Xiaomi electric Car
Xiaomi Electric Car

Xiaomi Electric SU7 बैटरी

Xiaomi SU7 में दो बैटरी पैक ऑप्शन 73.6kWh लिथियम आयरन फास्फेट (LFP) बैटरी और वही 101kWh सेल टू बॉडी (CTB) बैटरी पैक के साथ पेश की जेगी। और वही Xiaomi आने वाले कुछ समय में बड़े 150kWh बैटरी पैक के साथ SU7 का नया V8 वेरिएंट भी पेश करेगा तब इसकी रेंज 1500 किमी की हो जाएगी।

Xiaomi Electric SU7 सिंगल चार्ज पर कितना रेंज है

श्याओमी  SU7 में वैरिएंट के हिसाब से आपको रेंज मिलेगी जिसमे कीऐसे तीन वेरिएंट आएँगे पर अभी दो की रेंज का मालूम हुआ है जिसमे आपको 650 किमी और टॉप वेरिएंट में 800 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी।

Xiaomi Electric SU7 फीचर्स

Xiaomi Electric SU7 लीडर बेस्ड औटोनोमस ड्राइविंग फीचर्स जैसे एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, सेल्फ पार्किंग आदि से लैस किया हुआ है. वही स्मार्टफोन हाइपरओएस के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करती है.

Xiaomi electric SU7 फीचर्स
Xiaomi Electric SU7 Features 

Xiaomi Electric SU7 Dimension

Xiaomi SU7 सेडान का डायमेंशन क्रमश:

लम्बाई – 4,997 मिमी

चौड़ाई – 1,963 मिमी

ऊंचाई – 1,440/1,455 मिमी

Xiaomi SU7 Car व्हीलबेस 

इसमें दो अलग अलग व्हील साइज के ऑप्शन मिलते है क्रमश: 19 इंच और 20 इंच के होंगे। ये कार दो वैरिएंट में आएगी, जिसमे लीडार (LIDAR) के साथ और दूसरा बिना लिडार के आएगा।

Xiaomi Electric SU7
Xiaomi SU7 Launch date 

नए साल 2024” के फरवरी माह में श्याओमी SU7 को लॉन्च किया जाना है.

Xiaomi SU7 Price कीमत

श्याओमी SU7 की कीमत चीन में 200,000 युआन से 300,000 युआन लगभग 25 लाख से 35 लाख तक जा सकती है.

हम आपसे आशा करते है, की आपको हमारा ये ऑटोमोबाइल से सम्भंधित आर्टिकल से Xiaomi SU7 की सम्पूर्ण जानकारी मिली होगी। हम आपके लिए ऐसे ही लेटेस्ट आर्टिकल लाते रहते है हमसे dinkikhabar.com से जुड़े रहे ऐसे ही शानदार लेटेस्ट आर्टिकल्स पढ़ने के लिए.

Leave a Comment