IREDA IPO Listed: सरकारी कंपनी के IPO ने आते ही धूम मचा दी 87% से ज्यादा का फायदा, 12880 रूपये की कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इरेडा शेयर प्राइस लिस्टेड (IREDA IPO) में पैसा लगाने वाले निवेशकों को शानदार मुनाफा मिला है. यहाँ शेयर 32 रूपये पर इशू प्राइस पर आया था जब यहाँ शेयर एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) में 50 रूपये पर लिस्टेड हुआ और जब शेयर मार्केट ओपन हुआ तब यहाँ शेयर सीधे 60 रूपये तक पहुंच गया और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होते ही IREDA के शेयरों ने करीब 87 फीसदी तक लिस्ट गेन करवाया क्योकि शेयर 59.99 रूपये तक चढ़ गया है।
ipo
ipo

IREDA IPO की खाश बात जाने

इरेडा आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 21 नवंबर 2023 से खुल कर 23 नवम्बर बंद हुआ इस शेयर ने 38 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था. इस आईपीओ का 8 गुना , निवेशक क्वालिफाइड हुए।

IREDA IPO की खाश बात जाने

इरेडा (IREDA) का मिशन है स्थाई विकास के लिए नवीकरणीय स्त्रोत, ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण प्रोधोगिकियो से ऊर्जा उत्पादन आत्मनिर्भर है।
IREDA का आदर्श वाक्य है “हमेशा के लिए ऊर्जा”.
इरेडा एक ‘नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीटूशन’ है, जो रीन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को वित्तीय मदद के साथ प्रोत्साहन और उसके विकाश में मदद भी करता है और यहाँ कंपनी 36 साल के अनुभव वाली फाइनेंशियल प्रोडक्ट उपलब्ध करवाती है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बाते करे तो चालू वर्ष 2023-24 की पहली छमाई में इनकी टोटल इनकम सालाना के आधार पर 1577.75
करोड़ रूपये से बढ़ कर 2320.46 करोड़ रूपये पर पहुंच गई है और इनका नेट प्रॉफिट इस दौरान 410.27 करोड़ रूपये से उछल कर 579. करोड़ पर पहुंच गया है |
ipo
ipo

1 thought on “IREDA IPO Listed: सरकारी कंपनी के IPO ने आते ही धूम मचा दी 87% से ज्यादा का फायदा, 12880 रूपये की कमाई”

Leave a Comment