RK Swamy IPO: 423 करोड़ रूपये का आईपीओ, ग्रे मार्केट दिखा रहा इतना फायदा, जानिए कब हो रहा ओपन?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RK Swamy IPO: मार्केट सर्विसेज उपलब्द करवाती है कंपनी आर के स्वामी का आईपीओ शेयर बाजार में 4 मार्च, 2024 को खुलेगा। एवं इसमें शामिल होने की 6 मार्च 2024 अंतिम तिथि है। आज इस आर्टिकल में हम RK Swamy IPO GMP, Lot Size, price band, allotment listing जैसी आदि जानकारी के बारे में जानेंगे।

RK Swamy IPO – image: credit Canva

RK Swamy IPO detaild

यदि आप भी किसी आईपीओ के इतेज़ार में थे. तो आपको बता दें कि और एक कंपनी अपना आईपीओ शेयर मार्किट में लेकर आ गई है |जिसका नाम RK Swamy IPO है जो मार्केट सर्विसेज उपलब्द करवाती है, कंपनी आरके स्वामी इस आईपीओ के जरिए 423.56 करोड़ रूपये जुटाना चाहती है | आरके स्वामी आईपीओ सोमवार 4 मार्च 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार 6 मार्च 2024 के दिन को बंद हो जाएगा |

RK Swamy IPO Price band and Lot size

आरके स्वामी आईपीओ का प्राइस 270 रूपये प्रति शेयर से लेकर 288 रूपये प्रति शेयर रखा गया है | आईपीओ लॉट साइज की बात करे तो 50 शेयर का है | जिसमे खुदरा निवेशकों को  इस आईपीओ में कम से कम 14,400 रूपये का निवेश करना होगा | आरके स्वामी कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 5 रूपये प्रति शेयर है |

आरके स्वामी आईपीओ ने 1 मार्च को एंकर निवेशकों से 187.22 करोड़ रूपये जुटाया लिए है | कंपनी की आईपीओ समिति में एंकर निवेशकों के 288 रूपये प्रति शेयर इक्किटी शेयर के भाव 65,00,937 शेयर तक आवंटन करने की मजूरी दी है | एंकर इश्यू में निप्पॉन लाइफ इंडिया इसमें  सबसे बड़ी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर बनकर उभरी है | उसने लगभग 50.03 करोड़ रूपये के शेयर ख़रीदे हैं | तो वही इसमें आदित्य बिरला सन लाइफ इंसोरेंस कंपनी है, जिसने लगभग 20 करोड़ रूपये के शेयर खरीद लिए है |

RK Swamy IPO Allotment Date

आरके स्वामी आईपीओ में दाव लगाने वाले निवेशकों को 7 मार्च 2024 को अलॉट किया जाएगा | तो वही सोमवार 11 मार्च 2024 को रिफंड दिया जाएगा |

एसबीआई कैपिटल मार्किट लिमिटेड, आई आई एफल सिक्योरिटी लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्मेंट एडवाइजर्स लिमिटेड RK Swamy IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैफीन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इश्यू पर रजिस्ट्रार  है |

RK Swamy IPO Listing Date

आरके स्वामी आईपीओ की लिस्टिंग डेट 12 मार्च 2024 है इस दिन ये बीएससी, एनएसई दोनों ही मार्केट पर होगा | श्रीनिवास के स्वामी और नरसिम्हन कृष्णास्वामी कंपनी के प्रमोटर हैं |

आरके स्वामी आईपीओ में 125 करोड़ रूपये का फ्रेश इक्विटी इश्यू और 87 लाख शेयरों की बिक्री का प्रपोजल शामिल हैं | ऑफर फॉर सेल के तहत, श्रीनिवास के स्वामी और नरसिम्हन कृष्णास्वामी पायनियर फंड और मार्केटिंग वेंचर्स शेयर बेचेंगे | 

RK Swamy IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट्स के अनुशार, RK Swamy IPO  ग्रे मार्केट में 55 रूपये के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है | इसका मतलब ये है निवेशक पहले दिन 19.10% तक का मुनाफा हो सकता है | इस हिसाब से RK Swamy IPO की लिस्टिंग 343 रूपये पर हो सकती है |

RK Swamy Compny profile

आरके स्वामी लिमिटेड की स्थापना 1973 में हुई थी | तब आरके स्वामी लिमिटेड वर्किंग क्रिएटिव जरुरत के लिए किया जाता है | इसके अलावा 10.98 करोड़ रूपये का उपयोग डीवीसीपी स्टूडियो में करेगी, आईटी इंफ्रास्ट्रक्टर के विकाश के लिए 33.74 करोड़ रूपये का इस्तेमाल करेगी  और कंपनी के नए सीईओ और सीएटीआई की स्थापना के लिए इस्तेमाल किया जाएगा |

Disclaimer:

Din Ki Khabar पर दी जानें वाली जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है | शेयर मार्केट में निवेश करने के पहले वित्तीय सलाहकार से इसकी जरूर सलाह ले |

ये भी पढ़े –

 IREDA IPO Listed: सरकारी कंपनी के IPO ने आते ही धूम मचा दी 87% से ज्यादा का फायदा, 12880 रूपये की कमाई

Tata Technologies IPO: टाटा के IPO ने आते ही निवेशकों को 140% से मालामाल कर दिया भाव ₹1300 के पार मुनाफा ₹21000

Hotel Room Book in Railway Station: सिर्फ ₹200 में ऐसे बुक करे रेलवे स्टेशन पर होटल रूम!

Leave a Comment