TATA Altroz EV Car Launch Date: टाटा की किफायती Altroz EV कार जल्द होगी लांच,500 किमी रेंज,जाने फीचर्स जो आपके होश उड़ा देंगे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Altroz Ev Car Launch Date

टाटा अब भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है Altroz Ev जो 500 km तक चल सकता है, Tata की और भी कार है जो पेट्रोल और डीज़ल में आती है टाटा का भारतीय बाजार में बहुत नाम भी है हलाकि अब भारतीय बाजार में एक से एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो रही है. जिस को देखते हुये टाटा ने बताया की  Tata Altroz Ev को बहुत जल्द मार्केट में उतारने की सोच रेहे।

tata altroz ev car launch date
tata altroz ev car launch date

टाटा कपनी कहा जा रहा है की Tata Altroz Ev को साल के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जायगा, जिसमे अनेक फीचर देखने को मिलेंगे। आइए जानते है इस आर्टिकल में Tata Altroz Ev के बारे में.

Tata Altroz Ev Features

टाटा अपनी कार Tata Altroz Ev को स्मार्ट फीचर्स और नई तकनीकों के साथ में उतरा जा सकता है। रिपोर्टर के अनुसार कहा जा रहा है की आईसीई पॉवर्ड मॉडल फीचर्स और 7 इंच की कलर डिस्प्ले के साथ में क्रूज कंट्रोल,कनेकेट्ड कार

तकनीकी और पावर विडो,एल ईडी लाइट,बैकलाइट,ऑडोमीटर,पावर ac और अनेको फीचर्स के साथ आने वाली है। Tata Altroz Ev में एडवांस फीचर्स भी मिलते है जैसे की 360 रिवर्स कैमरा,म्यूजिक सिस्टम,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Adas सनरूफ, पार्किंग स्पेस, जीपीएस सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, जैसे शानदार फीचर्स भी मिलने की उम्मीद लगयी जा रही है |

Tata Altroz Ev Engine

टाटा अल्ट्रोस पेट्रोल इंजन और ऐसे तीन विकल्प प्रदान करता है | जिसमे पहला 1.2 लीटर है जो 86 पीएस पावर और 113 एनएम का टॉर्क पैदा करता है तो वही दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बोचारजड़ पेट्रोल इंजन है जिसमे 110 पीएस पावर और 140 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है|  जहाँ तीसरा विकल्प 1.5 लीटर इंजन है जिसमे 88.77 पीएस पावर और 200 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है |

tata altroz ev car launch date
Tata Altroz Ev Car Launch Date

इसके अलावा कार के कुछ वेरिएंट एक CNG मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है | कार लगभग 26kmpl का इंजन दक्षता प्राप्त कर सकती है|

 Tata Altroz Ev Battery

टाटा अल्ट्रोस में बैटरी की बात करे तो यह 25kwh से 35kwh की बैटरी देखने मिलेगी। और बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 315 से 421 किलोमीटर बैकअप मिलता है और बैटरी को चार्ज करने के लिए 4 धटे का समय लगता है।

 Tata Altroz Ev safety

टाटा अल्ट्रोस में सेफ्टी की बात करे तो इसमें डुअल फ्रट एयर बैग देखने को मिलता है साथ ही में अनेको सेंसर भी दिये गये है जैसे की ABS with EBD,फ्रट सीट बेल्ट रिमाइंडर,हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद होंगे।

Tata Altroz Ev Price

टाटा अल्ट्रोस कार की क़ीमत की बात करे तो रिपोर्टर के अनुसार 12 लाख से 15 लाख के बीच में होगी कहा जा रहा है।

Tata Altroz Ev Launch Date In India

 टाटा अल्ट्रोस भारतीय बाजार में 2024 साल के अंत में Tata Altroz Ev को लॉन्च कर दिया जाऐगा |

हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल के माध्यम से Tata Altroz Ev Car Launch Date की सारी जानकारी आपको मिल गई होगी | तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी ऐसी ऑटोमोबाइल की जानकारी मिल सके |

Read More

Hyundai Flying Taxi Supernal S A2 Unveiled in CES 2024; अब हवा में उड़ने वाली हुंडई कार जल्द भरेगी फर्राटे

3 thoughts on “TATA Altroz EV Car Launch Date: टाटा की किफायती Altroz EV कार जल्द होगी लांच,500 किमी रेंज,जाने फीचर्स जो आपके होश उड़ा देंगे!”

Leave a Comment