Upcoming Tata Electric Cars in 2024: टाटा की 2024 में धांसू गाड़ियां धूम मचाने को तैयार है, जानिए क्या है खास!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Upcoming Tata Electric Cars & SUVs in India 2024

टाटा मोटर्स 2024 भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के अंदर धांसू गाड़ियां लेकर धूम मचाने को तैयार है, ये साल ऑटोमोबाइल में ग्रीन एनर्जी का उपयोग करके दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाने और प्रदूषण को कम करने में अपना योगदान देने के लिए टाटा मोटर्स ऑटो सेक्टर में अपनी Upcoming Tata Electric Cars & SUVs के नए और अच्छे मॉडल पेश करने वाला है जो की जनवरी 2024 से ही अपने नए Tata Electric Cars (Tata EV Cars) को एक के बाद एक लॉन्च किये जा रहा है | आपको ये भी बात दे की वैसे तो टाटा इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ अपनी पेट्रोल पॉवर्ड एसयूवी भी शामिल किये हुए। तो चलिए इस आर्टिकल पर नज़र डालते है उन गाड़ियों पर जोकि 2024 में भारत की सड़कों पर Upcoming Tata Electric Cars & SUVs in India 2024 फर्राटे भरते जलवा देखने को तैयार है;

Upcoming Tata Electric Cars in 2024
Upcoming Tata Electric Cars in 2024

1. Tata Curvv EV and Curvv

भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में Tata Curvv आते ही बवाल मचाने वाली है, ये बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट क्रुपे एसयूवी है जिसका इलेक्ट्रिक मॉडल अप्रैल 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि Curvv का पेट्रोल सेगमेंट जुलाई 2024 में आने की संभावना की जा रही है |

Tata Curvv Design & Features

टाटा Currv का डिज़ाइन बहुत आकर्षक एवं स्पोर्टी लुक के साथ नज़र आता है. इसका बॉडी टाइप कूपे-स्टाइल जैसा है. जोकि अन्य कॉम्पैक्ट  एसयूवी से इसे अलग बनता है. इसमें स्लिम हेडलैम्प्स, एक बड़ा ग्रिल,एवं स्प्लिट टेल लाइट डिज़ाइन दिया गया है. देखने में Tata Curvv एक बेहद  स्टाइलिश एवं आकर्षक कार है.

Upcoming Tata Electric Cars in 2024Tata Curvv Features

इस स्टाइलिश टाटा कर्व में एक से बढ़ कर एक एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे। इनमे से एक बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बड़ी सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,और एक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी शामिल है.

Tata Curvv Power

टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन 50kWh की बैटरी पैक और 136 bph की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। टाटा की इस कार को एक बार चार्ज करने पर 400 किमी तक की रेंज दे सकती है. तो वही इसका पेट्रोल सेगमेंट एक 1.5 लीटर ट्रोबोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 150bph  का पावर और 120Nm का टॉर्क जनरेटर प्रदान करता है.

टाटा कर्व की कीमत को ले करके अभी किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. हलाकि, उम्मीद की इसके इलेक्ट्रिक सेगमेंट 15 लाख रूपये से शुरुवाती कीमत होगी, जबकि पेट्रोल सेगमेंट 10 लाख रूपये से शुरू होगी।  

2. Tata Punch EV and Punch Facelift:

टाटा कंपनी की बहु-चर्चित कार जो बहुत ज्यादा लोगो की पसंदीदा कार रही है टाटा पंच अब कंपनी इसका इलेक्ट्रिक सेगमेंट भारत के बाजार में ला रही है. ये टाटा की पहली सब- कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। ये टाटा पंच के इंजन एवं उसके प्लेटफार्म पर आधारित होगी, लेकिन इस टाटा पंच इलेक्ट्रिक के अंदर  पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक दिया जाएगा।

पंच ईवी को 40kWh की बैटरी पैक के साथ पेश कर सकता है, जो 300 किलोमीटर से अधिक की रेंज दे सकती है। पंच ईवी कार की पावर और टॉर्क आउटपुट की अभी तक कोई पुस्टि नहीं की है,  लेकिन उम्मीद की जा रही है की यह टाटा पंच पेट्रोल इंजन सेगमेंट की तुलना में काफी ज्यादा होगी। 

Tata Punch EV Price

टाटा पंच ईवी की कीमत 12 लाख से 15 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है. ये कार उन लोगो के लिए एक अच्छा विकल्प होगा जो एक अच्छी किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी की तलाश में है.

Tata Punch Facelift

टाटा कपंनी की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी का अपडेटेड सेगमेंट है इस कार का डिज़ाइन नया है जिसमे हेडलैंप, टेल लैंप  और बम्पर दिए जाएंगे। इसके अलावा कार के इंटीरियर में भी बहुत बदलाव किया जाएंगे। 

Tata Punch Facelift Price

इस कार की कीमत 6 लाख से 8 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है. इस कार का सबसे ज्यादा फैयदा उन लोगो को होगा या कहे अच्छा विकल्प होगा जो किफायती कीमतों में आकर्षक एवं कॉम्पैक्ट एसयूवी की तलाश में है.

हम देखे की कुल मिलाकर Tata Punch EV एवं Tata Punch Facelift दोनों ही भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में  लोगो के बीच काफी लोकप्रिय होने की उम्मीद है. ये कार दिखने में शानदार डिज़ाइन और नए फीचर्स के साथ ग्राहकों को लुभाएगी तो बलि इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल को और ग्रीन एनर्जी को भी आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

3. Tata Altroz Racer and Facelift

 भारतीय बाजार में अपनी अच्छी हैचबैक कार के लिए लोकप्रिय टाटा अल्ट्रोस हैं, और कंपनी इसके हाई परफॉर्मेंस रेसर सेगमेंट भी लॉन्च करने वाली है.  Altroz Racer का पावरफुल इंजन और स्पोर्टी सस्पेंशन दिया जाने वाला है, जिससे ये एक और बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेने में सक्षम होगी। तो वही Altroz Facelift सेगमेंट भी 2024 में ही लॉन्च किया जा सकता है, जिसमे नए आकर्षक लोक और प्रीमियम इंटीरियर भी दिया जाएगा।

Upcoming Tata Electric Cars in 2024
Upcoming Tata Electric Cars in 2024

Tata Altroz Racer Engine

टाटा अल्ट्रोस रेसर में 1.2 लीटर ट्रोबोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दी जाने वाला है जो की 118bhp का पॉवर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 5- स्पीड मैनुअल एवं 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध किया जाने वाला है. 

Tata Altroz Racer Feature

रेसर में स्पोर्टी बॉडी किट, 16- इंच ब्लैक एलॉय व्हील और ड्यूल- टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स भी दिया जाएगा।

टाटा अल्ट्रोस फेसलिफ्ट का नया अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए हैंडलैंप और टेललाइट्स जैसे बड़े बादलाव दिए जाएंगे। इसके आलावा, इंटीरियर में भी कुछ और भी बदलाव किए जाएंगे, जैसे नया डैशबोर्ड और इस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जाएगा। 

4. Tata Altroz EV Car:

टाटा अल्ट्रोस इलेक्टिक कार लॉन्च भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. एक बार चार्ज पर Tata Altroz EV जो 500 किलोमीटर तक चलेगी।

टाटा की इस कार में एडवांस फीचर्स मिलेंगे जैसे की 360 कैमरा रिवर्स कैमरा, म्यूजिक सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, जैसे शानदार फीचर्स भी मिलने की उम्मीद की जा रही है|

टाटा अल्ट्रोस इलेक्टिक में बैटरी की बात की जाए यो यह 25kWh से 35kWh की बैटरी देखने मिलेगी। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 315 किमी से 421 किमी तक का बैकअप देने में सक्षम होगी इसे फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है

इसका प्राइस की बात करे तो एक रिपोर्ट्स के अनुसार 12 लाख से 15 लाख के बिच होने की उम्मीद है| 

TATA Altroz EV Car Launch Date के बारे में हमे एक पूरा आर्टिक्ल दिया है जिसमे TATA Altroz EV Car की सारि जानकारी दी हुई है इसे पढ़े |

5. Tata Nexon Dark Edition:

भारत के बाजार में Tata Nexon सबसे ज्यादा लोकप्रिय एसयूवी में से एक है. इस कार का इतना लोकप्रियता इसका मुख्या कारण इसका आकर्षक एवं स्पोर्टी लुक है. टाटा नेक्सॉन का इस बार डार्क एडिशन भी लॉन्च करने जा रहा है. जोकि एसयूवी को और आकर्षक एवं स्पोर्टी बना देगा।

Upcoming Tata Electric Cars in 2024
Upcoming Tata Electric Cars in 2024

टाटा नेक्सॉन डार्क एडिशन का बाहरी रूप सम्पूर्ण ब्लैक कलर थीम पर होगा। इसमें ब्लैक ग्रिल, ब्लैक आर्च क्लैंडिंग, ब्लैक ORVMs एवं टेल लाइट जैसे बदलाव किये जाएंगे। तो वही इसमें ब्लैक डैशबोर्ड, ब्लैक सीट कवर और यहाँ तक ब्लैक रूफ लाइन दिए जाएंगे। इसको और आकर्षक लुक प्रदान करने इसमें रेड या ऑरेंज हाईलाइट्स भी दिए जा सकते है, जो इसके दूसरी  एसयूवी से अलग बनेगी।

टाटा नेक्सॉन डार्क एडिशन इंजन एवं ट्रांसमिशन में ऐसे कोई खाश बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 110bph और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5- स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा। Tata Nexon Dark Edition की कीमत की बात की जाये तो इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.

इसको ले कर ये उम्मीद की जा रही है की ये नेक्सॉन के मौजूदा वेरिएंट्स की तुलना में थोड़ी ज्यादा महंगी होगी |

6. Tata Harrier EV:

भारत में टाटा मोटर्स अपने ऑटो सेक्टर में एक से बढ़ कर एक वाहन मार्केट में उतार रहा है, कंपनी एक और जहा पेट्रोल वाहन मनुफक्चर कर रही है वही इलेक्ट्रिक वाहन पर ज्यादा काम कर रही है इसकी को लेकर इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो को लगातार मजबूत कर रही है. इसकी को ले कर 2024 में टाटा कंपनी अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय एसयूवी Harrier का इलेक्टिक सेगमेंट लॉन्च करने की तैयारी में है. Tata Harrier EV एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर होने की उम्मीद है जो इसको और शानदार परफॉरमेंस देगी। इसमें एक बड़ी बैटरी पैक होने की सम्भावना है जो की कार की रेंज को और ज्यादा कर देगी जिससे आप लम्बी दुरी तय करने में सक्षम होंगे।  

Upcoming Tata Electric Cars in 2024
Upcoming Tata Electric Cars in 2024

Tata Harrier EV के डिज़ाइन और फीचर्स को बहुत ज्यादा अपग्रेड एवं एक नए अंदाज के साथ मार्किट में उतारा जाना है. कार का नया फ्रंट फेसिया , नए टेल लाइट्स और नए हेडलैंप और नए डिज़ाइन का ग्रिल मिलेगा।   तो इसके आलावा, कार में कई नए अपडेट फीचर्स को भी लाया गया है जिनमे एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एडवांस सेफ्टी सिस्टम को भी धयान में रखा गया है| 

इस Tata Harrier की कीमत की बात की जाए तो 20 लाख से 25 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।  टाटा इसको 2024 में ही लॉन्च लड़ने वाला है. अगर ये सब रिपोर्ट्स और ऑटो एक्सपो को देखे तो टाटा भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी नयी गाड़ियों से धूम मचने को तैयार है। और ये उन सभी ग्रहाको को अपनी तरफ लुभाएगी, बल्कि ये इलेक्ट्रिक ऑटो सेक्टर को और ग्रीन एनर्जी को भी बढ़ावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको नई कार खरीदने के लिए सारि जानकारी मिल गयी होगी। तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि वो इस तरह की Upcoming Tata Electric Cars in 2024 में लॉन्च हो रही कारों की जानकारी ले सके और इसकी टेस्ट ड्राइव लेना न भूलें।

यह भी पढ़े –

TATA Altroz EV Car Launch Date: टाटा की किफायती Altroz EV कार जल्द होगी लांच,500 किमी रेंज,जाने फीचर्स जो आपके होश उड़ा देंगे!

Top Upcoming Electric Cars in india 2024: 500 Km रेंज के साथ आ रही है ये इलेक्ट्रिक कारे, जानें कीमत

Xiaomi Electric SU7 Car मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने बना डाली सुपर इलेक्ट्रिक कार,जाने फीचर्स और क़ीमत

1 thought on “Upcoming Tata Electric Cars in 2024: टाटा की 2024 में धांसू गाड़ियां धूम मचाने को तैयार है, जानिए क्या है खास!”

Leave a Comment