नए साल की सुरुवात के साथ भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने जा रही है. 500 Km रेंज के साथ आ रही है ये इलेक्ट्रिक कारे, जानें कीमत आगे अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसका इंतज़ार बेसब्री से कार लवर्स कर रहे है अब इनका इंतेज़ार नए साल 2024 के जनवरी माह में ख़तम हो जाएगा।
Upcoming electric car list
Tata Punch EV:
tata punch ev टाटा जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर के साथ ALFA प्लेटफ्रॉम पर बेस्ड होगी, और कार पेट्रोल-डीजल के जैसे ही उसी वर्जन वाली इलेक्ट्रिफाईड कार है. जिसकी कीमत 11.50 लाख रूपये से शुरू होती है. आपको ये भी बता दे की टाटा मोटर्स भारतीय मार्किट में इस समय भारत की सबसे बड़ी चारपहिया इलेक्ट्रिकवाहन निर्माता कंपनी है.
Punch Ev के फ्रंट चार्जिंग सॉकेट दिया जा सकता है, और यदि ऐसा होता है तो ये टाटा मोटर्स की पहली कार होगी इस कार में फोरव्हील के साथ डिस्क ब्रेक के साथ नए आयल व्हील के साथ दिखाई देंगे।
इस इलेक्टिक कार में दो बैटरी पैक का ऑप्शन दिया जा सकता है इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से भी ज्यादा होगी. यहाँ एक फाइव सीटर इलेक्ट्रिक कार होगी। जो की इस कार में टच स्क्रीन सिस्टम,फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल जैसे फीचर दिए जाएंगे और इस कार में सुरक्षा के लिए छ एयर बैग, एबीएस के साथ EBD के साथ रियर पार्किंग सेंसर्स और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते है.
MG 5 Electric Car
MG5 एस्टेट में एक शानदार एक्सटीरियस दिया गया है, जो इसके स्लीक ब्लैक ऑफ़ ग्रिल के चलते शानदार नज़र आता है. 61kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित 156 PS इलेक्ट्रिक मोटर, 10. 25 टचस्क्रीन एंटरटेंमेंट सिस्टम टू-टोन डैश में सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव है.टचस्क्रीन ड्राइवर डिस्प्ले और एंड्रॉइड ऑटो, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री कुछ हाइलाइट्स है और इसमें एक 360 कैमरा भी आता है, और इस कार की कीमत 27 लाख रुपये तक होगी।
TOYATA BZ 4X
टोयोटा बीजेड 4एक्स फाइव सीटर कार है इस कार की कीमत 70 लाख रखी गयी है इसमें दो बैटरी पैक: 71.4kWh और 72.8kWh ऑप्शन दिया गया है इस इलेक्ट्रिक XUV में फ्रंट और आल व्हील ड्राइवट्रेन दी गयी है. इस कार को फुल चार्ज करने पर 405 किलोमीटर चलती है. इस कार की बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत होने में 30 मिनट लगते है.इस इलेक्ट्रिक XUV 12.3 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, परमोनोमिक सनरूफ और 9 स्पीकर JBL साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है.एक 360 कैमरा भी आता है और इसमें सुरक्षा के लिए 8 बैग दिए गए है. रियर पार्किंग सेंसर्स के साथ लेस आती है.
बीएमडब्लू i5 (BMW i5 ev)
यह एक i5 Ev एक आल इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन वाली लग्जरी कार है.एंट्री- लेवल eDrive40 की अदिक्तम WLTP दावा की गई रेंज 357 मील हैं,जबकि M60 मॉडल ,इसकी अतिरिक इलेक्ट्रिक मोटर के कारण 315 मील की रेंज है.इस कार की बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत होने में 30 मिनट लगते है,परमोनोमिक सनरूफ के साथ आती है और यहाँ 5 सीटर लग्जरी कार है और इसकी लम्बाई 5060 X 1505 X 1900 मिली है. सिंगल स्पीड गियरबॉक्स, आल व्हील ड्राइवर के साथ आती है और इस कार की कीमत 1 करोड़ रूपये है.
1 thought on “Top Upcoming Electric Cars in india 2024: 500 Km रेंज के साथ आ रही है ये इलेक्ट्रिक कारे, जानें कीमत”